CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में हुए कई अहम बदलाव, सिलेबस किया गया कम, परीक्षा में ले जा सकेंगे किताब

CBSE Board Exam 2025 : सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में कुछ बदलाव किया है. बोर्ड ने छात्रों पर शैक्षणिक बोझ कम करने के प्रयास में 10वीं और 12वीं के सिलेबस में 10 से 15 फीसदी की कमी कर दी है. सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर, भोपाल विकास कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित ‘ब्रिजिंग द गैप’ प्रिंसिपल्स समिट में यह जानकारी दी।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh Rozgar App : घर बैठे मिलेगी अब नौकरी की जानकारी, राज्य सरकार ने युवाओं के लिए जारी किया ‘रोजगार ऐप’

ये हुए हैं बदलाव

अहम बदलावों में यह फैसला लिया गया है कि 10वीं और 12वीं के परीक्षा सिलेबस में 10 से 15 फीसदी की कमी कर दी गई है। जिससे छात्रों पर शैक्षणिक बोझ कम हो सके और जरूरी कॉन्सेप्ट पर छात्रों का फोकस बढ़ सके। इसके साथ ही परीक्षाओं के लिए मूल्यांकन की संरचना में भी बदलाव होने जा रहा है। 10वीं और 12वीं दोनों के लिए आंतरिक मूल्यांकन अब फाइनल ग्रेड का 40 फीसदी होगा। इसके साथ ही बाकि बचे 60 फीसदी लिखित परीक्षाओं पर आधारित होने जा रहा है।

कुछ विषयों में होगी ओपन-बुक परीक्षा

CBSE की ओर से दिए जानकारी के मुताबिक कुछ विषयों में OPEN BOOK सिस्टम लागू किया जा रहा है। जिससे Critical Thinking और बेहतर पढ़ाई के द्वार खुलेंगे। हालाकिं ओपन बुक सिस्टम कुछ ही विषयों में लागू होने जा रहा है। इन विषयों में English Literature और Social Science जैसे विषय शामिल हैं। इस सिस्टम में छात्रों को परीक्षा में अपनी किताब लेकर बैठने की अनुमति होगी। इस बात की भी जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से आ रही है कि 2025-26 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। (CBSE Board Exam 2025)

जल्द जारी होगी एग्जाम डेटशीट

सीबीएसई बोर्ड की ओर से जल्द ही दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी कर दी जाएगी। हालांकि, बोर्ड की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गई है लेकिन पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए यह उम्मीद है कि अगले महीने यानी कि दिसंबर में जारी कर दी जाएगी। टाइमटेबल जारी होने के बाद छात्र-छात्राएं इसे आधिाकरिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से आयोजित की जाएंगी। ज्यादा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं। (CBSE Board Exam 2025)

Back to top button
error: Content is protected !!