Budget Expectations 2024: वित्तमंत्री सीतारमण आज पेश करेंगी बजट, अंतरिम बजट पर टिकी निगाहें, कई उम्मीदें

Budget Expectations 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट पेश करने जा रही हैं. कहने को ये अंतरिम बजट है, लेकिन इस बजट को पेश करने से पहले ही निर्मला सीतारमण संकेत दे चुकी हैं कि सरकार की प्राथमिकता में ‘युवा-महिला-गरीब-किसान’ हैं. उनके बजट भाषण से इन सबकी उम्मीदें आसमान छूने वाली हैं. वेतनभोगी करदाता आयकर स्लैब में बदलाव और अधिक कटौती की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं, उद्योगपति भी बजट से कई उम्‍मीद लगाए बैठे हैं।

यह भी पढ़े :- Horoscope 1 February 2024 : आज गुरुवार को कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने आवास से करीब 8.15 पर निकलेंगी. वित्त मंत्रालय पहुंचकर वह अपनी बजट टीम से मिलेंगी. 8.50 के करीब वित्त मंत्रालय के गेट नंबर-2 पर फोटो ऑप होगा. वहां से वह राष्ट्रपति भवन जाएंगी. सीतारमण 9.30 बजे संसद भवन पहुंचेगी. कैबिनेट की बैठक में अंतरिम बजट को मंजूरी मिलेगी.

टैक्सपेयर्स को मिल सकती है राहत

हर साल बजट में आम आदमी को जिन चीजों का सबसे ज्यादा इंतजार रहता है, वो है टैक्स में कोई राहत मिली है या नहीं. इस बार भी बजट से मिडिल क्लास को काफी सारी उम्मीदें हैं. वित्त मंत्री इस बजट में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत दे सकती हैं. इसमें 10 लाख रुपए तक की सैलरी वालों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. न्यू टैक्स रिजीम में बदलाव देखने को मिल सकता है.

कितने बजे पेश होगा बजट
सुबह 8 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्री सबसे पहले बजट 2024 तैयार करने वाली अपनी टीम के साथ फोटो सेशन में हिस्सा लेंगी. सुबह 8 बजकर 45 मिनट पर वित्त मंत्री महामहिम राष्ट्रपति से मुलाकात कर बजट की मंजूरी लेंगी. सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंचेंगी. सुबह 10 बजे कैबिनेट की बैठक होगी जिसमें बजट को मंजूरी दी जाएगी. सुबह 11 बजे वित्त मंत्री संसद में 2024 का अंतरिम बजट पेश करेंगी. इस मौके पर करीब-करीब सभी सांसद संसद में मौजूद रहेंगे. वित्त मंत्री सीतारमण की ओर से बजट 2024 की घोषणा के बाद इससे जुड़े सभी दस्तावेज जनता के देखने के लिए https://www.indiabudget.gov.in पर ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे. और देश का पूरा वित्तीय लेखा-जोखा जनता के सामने होगा. (Budget Expectations 2024)

सीतारमण पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जो जुलाई 2019 से अब तक पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं. पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने सबसे ज्यादा 10 बार बजट पेश किए थे. इसके साथ ही सीतारमण इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला भी हैं. इंदिरा गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था. साथ ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नाम एक और रिकॉर्ड है. 2021 का भाषण भारतीय इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण था. ये 2 घंटे 40 मिनट तक चला था. इस दौरान सीतारमण ने केंद्रीय बजट 2020 पेश करने के 2 घंटे 17 मिनट के अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ा था. (Budget Expectations 2024)

Related Articles

Back to top button