Hospital Fire : तमिलनाडु के डिंडीगुल जिले में त्रिची रोड पर स्थित सिटी प्राइवेट अस्पताल में गुरुवार रात भीषण आग (Hospital Fire) लग गई. हादसे में एक बच्चे और तीन महिलाओं समेत सात लोगों की मौत हो गई. यही नहीं 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. हादसे के बाद अस्पताल में चीख-पुकार मच गई. आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. डिंडीगुल जिले कलेक्टर और एसपी सहित सभी आला अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. अभी अस्तपाल में कितने लोग फंसे है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है.
यह भी पढ़े :- पीएम – स्व निधि योजना से शहरी गरीब परिवारों के लिए खुली आत्म निर्भरता की राह : CM साय
बताया जा रहा है कि आज रात करीब नौ बजे बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से अस्पताल परिसर में अचानक आग लग गई. आग तेजी से फैलती गई और अस्पताल के सामने के हिस्से को अपनी चपेट में ले लिया. आग लगने की वजह से मरीज, तीमारदार और मेडिकल स्टाफ समेत 50 से ज्यादा लोग अस्पताल के अंदर फंस गए. सूचना मिलने पर डिंडीगुल फायर एंड रेस्क्यू सर्विसेज घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई.
20 से ज्यादा लोग आग से झुलसे
धुएं से प्रभावित मरीजों और अन्य लोगों को तुरंत 108 आपातकालीन और निजी एंबुलेंस की मदद से डिंडीगुल सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल और आस-पास के निजी अस्पतालों में ले जाया गया. इस दौरान सात लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया गया. वहीं 20 से ज्यादा लोग अभी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. मृतकों में एक बच्चा, तीन महिलाएं सहित सात लोग शामिल हैं.
शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा
बताया जा रहा है कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है। आग ग्राउंड फ्लोर पर रिसेप्शन एरिया में लगी। ये आग शॉर्ट सर्किट से लगने का अंदेशा है। आग लगने के बाद लपटें तेजी से दूसरी मंजिल तक फैल गईं। फिर इसने पूरी इमारत को अपनी चपेट में ले लिया।
आग लगने के बाद मची भगदड़
बताया जा रहा है कि आग (Hospital Fire )लगने की सूचना के बाद कई लोग ऊपर की ओर भागे। इस भगदड़ में लोगों की मौत हो गई। स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, यह वह अस्पताल है। जहां लोग मुख्य रूप से आर्थोपेडिक रोगों के इलाज के लिए जाते हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जिलाधिकारी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर हैं।