हिंसाग्रस्त मणिपुर में राहत कैंप नहीं जा सके राहुल गांधी, वापस इंफाल लौटे

Rahul Gandhi in Manipur : मणिपुर पिछले 2 महीने से हिंसा में चपेट में झुलस रहा है और वहां पर शांति प्रयासों की कई कोशिशें ज्यादा कारगर साबित नहीं हो सकी हैं. कांग्रेस नेता और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी दो दिन के मणिपुर दौरे पर हैं. एयरपोर्ट से निकलने के बाद विष्णुपुर जिले में एक पुलिस चेक पोस्ट पर उनका काफिला स्थानीय पुलिस की ओर से रोक दिया गया था. काफिला रोके जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया जिन्हें नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े. बाद में राहुल का काफिला वापस इंफाल के लिए लौट गया.

यह भी पढ़े : – रायपुर पहुंचे डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव , कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर किया स्वागत

कांग्रेस महासचिव वेणुगोपाल ने काफिले को रोके जाने पर निराशा जताते हुए कहा कि मुझे नहीं पता, स्थानीय पुलिस को किसने निर्देश दिया है. हालांकि राहुल को हेलिकॉप्टर से जाने का सुझाव दिया गया था, लेकिन वो सड़क के जरिए ही वहां जाने को लेकर अड़े हुए थे.

अपने इस दौरे के दौरान कांग्रेस नेता पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा की वजह से विस्थापित हुए लोगों से राहत शिविरों में मुलाकात करेंगे. साथ ही वहां पर कई सिविल सोसाइटी के लोगों से भी बातचीत करेंगे. कांग्रेस का दावा है कि मणिपुर में जारी हिंसा में 200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. (Rahul Gandhi in Manipur )

राहुल गांधी को अभी चुराचांदपुर जाना है. लेकिन उन्हें विष्णुपुर में ही पुलिस ने रोक दिया है. सूत्रों का कहना है कि राज्य सरकार ने उन्हें सलाह दी है कि आप हेलिकॉप्टर से चले जाएं, लेकिन वो हवाई मार्ग से जाने को तैयार नहीं हैं… वो सड़क के जरिए से वहां जाना चाहते हैं. माना जा रहा है कि राज्य सरकार को इस बात का डर है कि सड़क पर रास्ते में मणिपुर की महिलाएं विरोध प्रदर्शन में खड़ी हैं. अनहोनी की घटना के डर से राज्य सरकार उन्हें हेलिकॉप्टर से जाने की सलाहदेरहीहै.

मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को रोके जाने को लेकर निराशा जताते हुए कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है. स्थानीय पुलिस का कहना है कि वे हमें आगे जाने की अनुमति देने की स्थिति में नहीं हैं. राहुल गांधी से मिलने के लिए लोग सड़क के दोनों ओर खड़े हैं. लेकिन यह हम समझ नहीं पा रहे हैं कि उन्होंने हमें क्यों रोक दिया है?”

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं पता कि पुलिस हमें जाने की अनुमति क्यों नहीं दे रही है. राहुल का यह दौरा प्रभावित लोगों से मुलाकात के लिए ही है. हमने अब तक 20-25 किलोमीटर तक का सफर तय किया है, लेकिन कहीं पर भी जाम की स्थिति नहीं बनी. राहुल कार के अंदर बैठे हैं. मुझे नहीं पता कि स्थानीय पुलिस को किसने निर्देश दिया है. (Rahul Gandhi in Manipur )

मणिपुर में यह जातीय हिंसा 3 मई को शुरू हुई थी. यहां पर हिंसा शुरू होने के बाद से राहुल गांधी का हिंसाग्रस्त राज्य का यह पहला दौरा है. राहुल गांधी और कल मणिपुर में रहेंगे, इस दौरान वह कई राहत शिविरों का दौरा करेंगे. साथ में राजधानी इंफाल और चुराचांदपुर जिले में सिविल सोसाइटीज के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे.

Related Articles

Back to top button