छत्तीसगढ़ पहुंचने से पहले मोदी का ट्वीट, अपने परिवारजनों का आशीर्वाद लेने आ रहा हूं, जानिए मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

PM Modi CG Tour: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 23 अप्रैल से दो दिनों के लिए छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं। यहां आने से पहले उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि, राजस्थान के अलावा छग के जांजगीर और महासमुंद में अपनों का आशीर्वाद प्राप्त करूंगा। लोकसभा चुनाव में भाजपा-एनडीए को देश में हर तरफ जनता-जनार्दन का अपार समर्थन मिल रहा है। उत्साह से भरे इसी माहौल में आज दो राज्यों के अपने परिवारजनों के बीच रहूंगा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम

पीएम मोदी के आने सेस पहले राजभवन के चारों और सुरक्षा चाकचौबंध की जा रही है। आसपास बेरीकेट्स लगाए जा रहे हैं। सैकड़ों जवान तैनात किए जा रहे हैं। लोगों को बताया सोमवार शाम सुरक्षा सिस्टम को जांचने के लिए रिहर्सल की जा रही थी। जिस रास्ते पीएम गुजरेंगे, जिस गेट से राजभवन में प्रवेश करेंगे, वहां सौ से ज्यादा जवान और अधिकारी तैनात होकर जांच कर रहे थे। तभी अचानक तीन युवक तेज रफ्तार से घुस गए। रोंग साइड से बाइक दौड़ाते हुए निकलने लगे। एक जवान ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं रुके और रफ्तार तेज करते हुए आगे बढ़ गए। कुछ कदम पर डेढ़ दर्जन से ज्यादा जवान तैनात थे, उन्होंने भी रोकने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं रुके और भाग निकले। (PM Modi CG Tour)

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh: 5 लेयर में होगी PM मोदी की सुरक्षा, ADG स्तर से आरक्षक तक 2000 जवान तैनात

प्रधानमंत्री के दौरे का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

PM मोदी 23 अप्रैल यानी आज दोपहर 2.00 बजे रायगढ़ पहुंचेंगे।
दोपहर 2.45 बजे जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार सभा स्थल पहुंचेंगे।
शाम 5 बजे धमतरी सभा स्थल पहुंचेंगे।
शाम 6 बजे धमतरी से रवाना होंगे।
शाम 6.25 बजे रायपुर आएंगे और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगे।

24 अप्रैल का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम

सुबह 08:30 बजे राजभवन से रवाना होंगे।
सुबह 9.30 बजे रायगढ़ एयरस्ट्रिप पहुंचेंगे।
रायगढ़ से रवाना होकर सुबह करीब 10:45 बजे अंबिकापुर सभा स्थल पहुंचेंगे।
दोपहर 12.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायगढ़ से जबलपुर रवाना होंगे। (PM Modi CG Tour)

Related Articles

Back to top button