Mukesh Sahani on Father: बिहार के जीरत गांव में विकासशील इंसान पार्टी (VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी पंचतत्व में विलीन हो गए हैं। मुकेश सहनी ने पिता को मुखाग्नि दी। बता दें कि सुबह 70 साल के सहनी का क्षत-विक्षत शव उनके घर में पड़ा मिला था, जिसकी जानकारी मिलने के 14 घंटे बाद मुकेश सहनी मुंबई से दरभंगा पहुंचे और अपने पिता को अंतिम विदाई दी। इस दौरान सहनी के साथ उनकी पत्नी और दोनों बच्चे मौजूद थे। वहीं पिता की हत्या पर मुकेश सहनी ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:- हत्या पर विपक्ष को नहीं करनी चाहिए कोई राजनीति: भारतीय जनता पार्टी
उन्होंने कहा कि मेरे पिता की बेरहमी से अपराधियों ने हत्या कर दी है। पिताजी को इतनी क्रूरता से मारा गया कि शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उनका खून हमारे घर की दीवारों पर लगा हुआ है। यह घटना हमारे पूरे परिवार के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और असहनीय है। हमारी आत्मा रो रही है। निषाद समाज के लिए यह दिन ‘काला दिवस’ के रूप में जाना जाएगा, लेकिन यह हमें डरा नहीं सकता। हम बिहार सरकार से आग्रह करते हैं कि वह जल्द से जल्द इस घटना की जांच कर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का काम करे। (Mukesh Sahani on Father)
VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने कहा कि जब यह हुआ तब मैं बाहर था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बातचीत हुई है। राज्य के तमाम नेताओं से बातचीत हुई है और सभी ने आश्वस्त किया है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि इसपर संज्ञान लेकर कार्रवाई करें और दोषियों को सजा दी जाए। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि वे अपने स्तर से इस घटना को देख रहे हैं। वहीं मुकेश सहनी के मामा ने दावा किया है कि हत्याकांड में गांव के लोगों का हाथ है। हालांकि पुलिस अभी जांच कर रही है। साथ ही संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। (Mukesh Sahani on Father)