Nadda on Kolkata Case: पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में डॉक्टर के साथ हुई दुष्कर्म और हत्या के मामले को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। इस बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक की। साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल में युवा महिला PG छात्रा के साथ जो घटना घटी है, वह सच में दिल दहला देने वाली है। मैं इसकी निंदा करता हूं और दुख व्यक्त करता हूं कि ऐसी अमानवीय घटना घटी है।
यह भी पढ़ें:- देश में हर घर तिरंगा अभियान बना आंदोलन: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़
उन्होंने कहा कि जिस तरह से यह घटना घटी और जिस तरह से सरकार ने इसे छिपाने की कोशिश की है, उसकी जितनी भी भर्त्सना की जाए वो कम है। बंगाल एक ऐसा राज्य बन गया है, जहां कानून-व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है और दुख की बात यह है कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। यह सबकुछ एक महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद हो रहा है। यह और भी चिंताजनक है, जिस तरह से पश्चिम बंगाल सरकार ने इस मामले को दबाने की कोशिश की है। मैं इसकी कड़े शब्दों में निंदा करता हूं। (Nadda on Kolkata Case)
मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री से मांगा इस्तीफा
स्वास्थ्य मंत्री और BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि मैं CBI जांच के लिए उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करता हूं, मुझे विश्वास है कि CBI जांच से सच्चाई सामने आएगी। वहीं पश्चिम बंगाल विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि हमने पहले दिन से इस मामले में कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग की थी। बहुत अच्छा परिणाम आया है। अब हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें। (Nadda on Kolkata Case)
CBI जांच की निगरानी करेगी हाईकोर्ट
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि ये बहुत ही दुखद घटना है। लोगों में आक्रोश होना स्वाभाविक है। मेडिकल कैंपस में ही डॉक्टर का ऐसा हाल होता है तो ये चिंता का विषय है। बता दें कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए दुष्कर्म और हत्याकांड की CBI जांच के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने सभी दस्तावेज तत्काल CBI को सौंपने को कहा है। अधिवक्ता कौस्तव बागची ने कहा कि हम बहुत खुश हैं। हमने कोर्ट से प्रार्थना की थी कि CBI जांच हो और इसकी निगरानी कोर्ट करे। कोर्ट ने जांच CBI को सौंप दी है और इसकी निगरानी कोर्ट करेगा। (Nadda on Kolkata Case)
मेडिकल एसोसिएशन ने JP नड्डा को लिखा था पत्र
इससे पहले इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री JP नड्डा को पत्र लिखा था, जिसमें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने डॉक्टर के दुष्कर्म-हत्या मामले में पश्चिम बंगाल सरकार से कई मांग की थी। एसोसिएशन ने मांग की थी कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को सजा मिले। अपराध की परिस्थितियों की विस्तृत जांच हो। कार्यस्थल पर डॉक्टरों, खासकर महिलाओं की सुरक्षा में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि अगर कोलकाता पुलिस 18 अगस्त तक इस मामले को सुलझाने में असमर्थ रही तो हम इस मामले को अपने हाथ में नहीं रखेंगे। हम इसे CBI को सौंप देंगे। (Nadda on Kolkata Case)