कोलकाता की घटना पर लड़की हूं लड़ सकती हूं कहने वाली के होंठ सीले हुए हैं: BJP सांसद सुधांशु त्रिवेदी

BJP MP Sudhanshu Trivedi: पश्चिम बंगाल के कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुई घटना को लेकर बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने ममता सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कोलकाता की घटना में जिस तरह अपराधियों को संरक्षण दिया गया, वह और भी ज्यादा दुखद है, जिस तरह से आरजी कर के प्रिंसिपल को 24 घंटे के भीतर किसी अन्य कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में फिर से नियुक्त किया गया है, वह बंगाल सरकार के संरक्षण को दर्शाता है। यह बंगाल सरकार द्वारा की गई जांच पर संदेह पैदा करता है।

यह भी पढ़ें:- डॉक्टर रेप-हत्या मामले में नड्डा का बड़ा आरोप, कहा- ममता सरकार ने मामले को दबाने की कोशिश

सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि पश्चिम बंगाल की CM को उस प्रिंसिपल के प्रति सहानुभूति क्यों है। मेरा TMC सरकार से सीधा सवाल है कि इतने दिन क्यों दिए जा रहे हैं। क्या यह हेरफेर के लिए है? ये हम संदेशखाली घटना में देख चुके हैं। INDIA गठबंधन के सभी लोग मिले हुए हैं। कहां गई प्रियंका गांधी, जो कहती थी कि लड़की हूं लड़ सकती हूं। अभी उनके होंठ सीले हुए हैं। (BJP MP Sudhanshu Trivedi)

सरकारी संरक्षण में होता है अपराध: गिरिराज

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि जब हमारी बेटी, जो एक डॉक्टर है, उसके साथ कोलकाता में बलात्कार होता है, तब राहुल गांधी चुप रहते हैं। यह सब सरकारी संरक्षण में होता है। जांच चल रही है तो ममता बनर्जी को इस्तीफा दे देना चाहिए। अगर ममता बनर्जी में थोड़ी भी नैतिकता है तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। ये सभी घटनाएं सरकार के समर्थन से होती रहती हैं। केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि कोलकाता में महिलाओं का चीर हरण होता है। पश्चिम बंगाल की सरकार कहीं से लोकतांत्रिक व्यवस्था की सरकार नहीं है। वहां पर जो महिलाओं के साथ हो रहा है वो अपने आप में एक उदाहरण है। दुर्भाग्य है कि उस राज्य की मुख्यमंत्री महिला है। (BJP MP Sudhanshu Trivedi)

अथोरिटी ने छात्रों की मांग को पूरा करने मांगा समय

वहीं दिल्ली राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) की टीम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पहुंची, जहां NCW की सदस्य डेलिना खांडुप ने कहा कि हमने अथोरिटी और छात्रों के प्रतिनिधि से बात की है। अथोरिटी ने छात्रों की मांग को पूरा करने के लिए कुछ दिन का समय मांगा है। हम जांच कर रहे हैं और आप हमें जांच करने में सहयोग कीजिए। हमने अथोरिटी से सभी रिपोर्ट मांगी है और वे हमसे साझा करेंगे। पुलिस ने अपनी अब तक की जांच एक रिपोर्ट कल ही भेजी है। यहां पर सुरक्षा में लापरवाही बहुत ज्यादा है। हमने सुझाव भी दिया है। फोरेंसिक रिपोर्ट भी तैयार की जा रही है। इसमें थोड़ा समय लगेगा। मैंने कल परिवार से भी मुलाकात की है। (BJP MP Sudhanshu Trivedi)

हड़ताल पर 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर्स

बता दें कि पश्चिम बंगाल के मंत्री जावेद अहमद खान और TMC विधायक स्वर्ण कमल साहा को कोलकाता के नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में छात्रों के विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के प्रिंसिपल प्रोफेसर डॉ. संदीप घोष ने कल अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्हें इस्तीफे के कुछ ही समय बाद कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में फिर से नियुक्त कर दिया गया है, जिसका स्टूडेंट्स विरोध कर रहे हैं। वहीं दुष्कर्म और हत्या के विरोध में देशभर के 3 लाख से ज्यादा डॉक्टर्स दूसरे दिन भी हड़ताल पर हैं। (BJP MP Sudhanshu Trivedi)

Back to top button