छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है : मंत्री बृजमोहन

Naxalism in Chhattisgarh : नक्सलवाद को लेकर शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बड़ा बयान है उन्होने कहा है कि नक्सलवाद जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री, अमित शाह गृहमंत्री बने है तब से नक्सलवाद अपनी आखिरी सांसे गिन रहा है और नक्सलवादियों का मकसद है लोगों में भय पैदा करके अपने हितों का सार्थक करना। ये नक्सली देश, प्रदेश, समाज के लिए काम नहीं करते है। (Naxalism in Chhattisgarh)

यह भी पढ़े :- जब लड़खड़ाती आवाज़ में जवान नरेंद्र ने बयां की शौर्य की दास्तान, सुनकर भावुक हुए मुख्यमंत्री

नक्सली सड़कों के निर्माण को रोक देते है स्कूलों के निर्माण को रोक देते है। लोगों के पेयजल की बोरिंग में बारूद दाल देते है। नक्सलियों में विकास विरोधी मानसिकता चलते रहती है और भाजपा की सरकार राज्य और केंद्र में आने से नक्सलियों में एक भय का माहौल भी बन गया है जिसके चलते ये नक्सली भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट करके उन पर या तो प्राणघातक हमला करते है या फिर उनकी हत्या कर देते है। (Naxalism in Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button