Nokia ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन, सिर्फ 8,999 रुपए में मिलेगा ये जबरदस्त फोन

Nokia C32 Launch: अगर आप भी सस्ता स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल, Nokia ने नया बजट फ्रेंडली स्मार्टफोन C32 भारत में लॉन्च कर दिया है। C32 की शुरुआती कीमत सिर्फ 8,999 रुपए है। इस स्मार्टफोन में एंड्रॉइड-13 ऑपरेटिंग सिस्टम यानी OS दिया गया है। नोकिया C32 में आपको 50MP ड्यूल कैमरा, तीन दिन की बैटरी लाइफ और रियर ग्लास पैनल मिलता है।

यह भी पढ़ें:- नया iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

Nokia C32 को आप भारत में रिटले स्टोर्स और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट Nokia.com से खरीद सकते हैं। C32 दो स्टोरेज वैरिएंट में अवेलेबल है। पहला 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत ₹8,999 है। दूसरा 4GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत सिर्फ 9,499 रुपए है। C32 के साथ जियो पार्टनर ऑफर भी मिल रहा है, जिसका फायदा जियो प्लस के पोस्टपेड यूजर्स को 399 रुपए के प्लान पर मिलेगा। इस ऑफर में यूजर्स को एडिशनल डेटा और कई सर्विसेस के लिए कूपन्स समेत एक्सक्लूसिव बेनेफिट्स भी दिए जा रहे हैं। (Nokia C32 Launch)

C32 तीन कलर्स- चारकोल, ब्रीजी मिंट और बीच पिंक में अवेलेबल है। C32 के रियर में एक मजबूत बैक ग्लास मिलता है, जिसे ड्यूल-टोन फिनिश के साथ स्ट्रेट साइडवॉल्स से डिजाइन किया गया है। इसमें 6.5-इंच का HD+डिसप्ले मिलता है। यह फोन ऑक्टा कोर चिपसेट के साथ आता है। जिसमें 4GB परमानेंट रैम मिलती है। हालांकि, इसकी रैम को 3GB वर्चुअल रैम जोड़कर 7GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। (Nokia C32 Launch)

वहीं सेल्फी के लिए C32 में 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में 50MP का AI मैन कैमरा मिलता है। नोकिया C32 एंड्रॉइड-13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। C32 के फ्रंट-बैक में मजबूत ग्लास और मेटल चेसिस दिया गया है। इसमें स्क्रेच, गिरने और डेली वियर एंड टियर से बचाने के लिए IP52-रेटेड प्रोटेक्शन मिलता है। (Nokia C32 Launch)

C32 ऐप हाइबरनेशन और सुपर बैटरी सेवर के साथ आता है, जिससे स्मार्टफोन एक बार चार्ज करने पर तीन दिनों तक चल सकता है। इसके अलावा C32 में 2 साल का सिक्योरिटी अपडेट्स मिलता है। वहीं iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7s 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में iQOO Z7 5G लॉन्च की थी। Z7s 5G और Z7 5G दोनों फोन में बड़ा अंतर चिपसेट का है। Z7 5G में मीडियाटेक चिप दिया गया है। जबकि Z7s में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिल रहा है। आप iQOO Z7s 5G को iQOO इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं। (Nokia C32 Launch)

Related Articles

Back to top button