नया iQOO Z7s 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

iQOO Z7s 5G Launch: मोबाइल खरीदने की प्लानिंग कर रहे लोगों के लिए मार्केट में अभी बहुत सारे ऑप्शन है। इसी बीच आपको एक और अच्छा ऑप्शन मिल रहा है। दरअसल, iQOO ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन iQOO Z7s 5G लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में iQOO Z7 5G लॉन्च की थी। Z7s 5G और Z7 5G दोनों फोन में बड़ा अंतर चिपसेट का है। Z7 5G में मीडियाटेक चिप दिया गया है। जबकि Z7s में क्वालकोम स्नैपड्रैगन 695 चिपसेट मिल रहा है।

यह भी पढ़ें:- गंगा नदी में पलटी नाव, डूबने से 3 लोगों की हुई मौत

आप iQOO Z7s 5G को iQOO इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन से खरीद सकते हैं। Z7s 5G दो वैरिएंट में अवेलेबल है। पहला 6 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत 18 हजार 999 रुपए है। दूसरा 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज, जिसकी कीमत 19 हजार 999 रुपए है। ​​​​​​​Z7s 5G दो कलर्स- नॉर्वे ब्लू और पैसिफिक नाइट में अवेलेबल है। इस फोन को कस्टमर्स अमेजन पर बैंक ऑफर्स का लाभ उठाकर 17,499 रुपए में खरीद सकते हैं। Z7s 5G में 6.38-inch का एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जिसमें 1080×2400 पिक्सल का फुल HD+ रिजॉल्यूशन दिया गया है। (iQOO Z7s 5G Launch)

वहीं फोन के डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 1300 निट्स की पीक ब्राइटनेस दी गई है। फोन में सिक्योरिटी के लिए एक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिलता है। इसके अलावा यूजर्स बिल्ट-इन माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट का यूज कर फोन की स्टोरेज को 1TB तक बड़ा सकता हैं। सेल्फी के लिए Z7s 5G में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलता है। प्राइमरी कैमरे के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा लेंस और एक LED फ्लैश भी दी गई है। (iQOO Z7s 5G Launch)

iQOO Z7s 5G में फनटच OS-13 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉइड-13 OS पर बेस्ड है। इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 44W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में डुअल सिम सपोर्ट, 5G कनेक्टिविटी, Wi-Fi 5, ब्लूटूथ 5.1, GPS, USB-C पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।  ऐसे में ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि ये फोन अच्छे फीचर्स के साथ मिल रहा है। हालांकि कीमत थोड़ा ज्यादा है, क्योंकि सभी इस कीमत पर स्मार्टफोन नहीं खरीद पाता। (iQOO Z7s 5G Launch)

Related Articles

Back to top button