छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से होगा शुरू, 24 मार्च तक रहेगा जारी

Chhattisgarh Budget Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 1 मार्च से शुरू होगा, जो 24 मार्च तक चलेगा। इस दौरान कुल 14 बैठक होंगी। बता दें कि छत्तीसगढ़ का वार्षिक बजट तीन मार्च और छह मार्च को पेश किया जाएगा। विधानसभा ने सोमवार को बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी। ये सत्र एक मार्च से शुरू होकर 24 मार्च तक चलना है। इस दौरान 14 बैठकें प्रस्तावित हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस कार्यकाल का ये आखिरी पूर्ण बजट होगा। बजट सत्र के कार्यक्रम के मुताबिक एक मार्च को सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से होगा। उसके बाद अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव आएगा। अगले दिन इस प्रस्ताव पर चर्चा होनी है।

यह भी पढ़ें:- अब पासपोर्ट वेरिफिकेशन के लिए नहीं लगाना पड़ेगा थाने का चक्कर, शुरू हुई M-Passport की सुविधा, जानें कैसे लें इसका लाभ

जानकारी के मुताबिक दो मार्च को सरकार आर्थिक सर्वेक्षण लेकर आएगी। इसमें सरकार की वित्तीय स्थिति का ब्यौरा होगा। तीन मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरकार का वार्षिक बजट पेश कर सकते हैं। एक संभावना यह भी बताई ज रही है कि बजट पेश करने का दिन छह मार्च हो सकता है। उसके तुरंत बाद होली की छुट्‌टी हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इस बार का बजट एक लाख 6 हजार करोड़ रुपए से अधिक का होने जा रहा है।

बजट सत्र के दौरान होली का अवकाश 7 से 12 मार्च तक चलना है। सोमवार 13 से शुक्रवार 17 मार्च तक फिर बैठकें होंगी। इस दौरान बजट प्रावधानों पर चर्चा होनी है। सरकार इसी बीच विधेयक लाने वाली है। 20 से 24 मार्च के बीच सत्र के अंतिम सप्ताह की बैठकें प्रस्तावित हैं। 2018 में सत्ता में आई भूपेश बघेल सरकार के इस कार्यकाल का यह अंतिम बजट सत्र होगा। इसके लिए सरकार और विपक्ष दोनों अपनी तैयारियां कर रहे हैं।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने सभी मंत्रियों से विभागीय बजट पर चर्चा पूरी कर चुके हैं। CM ने मंत्रियों से चर्चा के अंतिम दिन कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर और कवासी लखमा के विभागों की बजट तैयारियों की समीक्षा की। CM भूपेश बघेल ने अपने विभागों की भी बैठक ली। CM बघेल ने बैठक में ऊर्जा विभाग, विमानन, सामान्य प्रशासन, वित्त, खनिज साधन, जनसंपर्क, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्यिक कर (आबकारी), वाणिज्य एवं उद्योग, विधि एवं विधायी कार्य विभाग, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन, संसदीय कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान बैठक में विभागीय मंत्री, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। (Chhattisgarh Budget Session)

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने निवास कार्यालय में लोक निर्माण, गृह, जेल, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, पर्यटन विभाग, बीस सूत्रीय कार्यक्रम, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, वाणिज्यिक कर (जीएसटी), नगरीय प्रशासन एवं विकास, श्रम, स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण और सहकारिता विभाग की बजट तैयारियों की समीक्षा की थी। बैठक में गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री TS सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री शिव डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू समेत संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे। (Chhattisgarh Budget Session) 

Related Articles

Back to top button