अब आधार से भी ले सकेंगे लोन, जानिए पूरी प्रकिया….कैसे करें अप्लाई?

नेशनल न्यूज :  आधार कार्ड को आप बस एक साधारण कार्ड न समझे। आधार कार्ड की जरूरत इंसान को हर जगह पर पड़ सकती है। यह सिर्फ प्लास्टिक का या आपके पर्स का शोभा बढ़ाने वाला चीज नहीं है। आधार कार्ड से आप पर्सनल लोन भी ले सकते हैं, क्या आपको इसके बारें में जानकारी है?

अगर आपको इसके बारे में पता नहीं है तो आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने आधार कार्ड से लाखों रुपये का लोन ले सकते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने आधार कार्ड से लाखों रुपये का लोन जरूरत पड़ने पर ले सकते हैं। इस पर्सनल लोन का हासिल करने के लिए आपके आधार कार्ड में दी गई जानकारी का सही होना अनिवार्य है।

पर्सनल लोन के लिए कर सकते हैं अप्लाई 

जानकारी सही रहने पर आप इसके जरिए पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। पर्सनल लोन या बैंकों के किसी भी कोलेटेरल या सिक्योरिटी की आवस्य़कता नहीं होती है। लोन देने के लिए हर बैंक ग्राहक की पात्रता के लिए कुछ कागजात मांगते हैं। इसमें आधार कार्ड और पैन कार्ड सबसे अहम है। इसके बाद केवाईसी प्रक्रिया को अपनाएगी।

यह भी पढ़ें : दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में गैंगवॉर ….गैंगस्टर को सरेआम गोलियों से किया छल्ली

आधार कार्ड को सबसे वैध केवाईसी दस्तावेज माना जाता है। आधार कार्ड के जरिए आप बैंकों में पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

जानिए लोन की पूरी प्रक्रिया

  • जिस बैंक से आपको लोन लेना है उस बैंक का ऐप या उसके वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद बैंक की वेबसाइट पर या ऐप पर लॉग इन करें।
  • बैंक के वेबसाइट पर आप लोन के ऑप्शन पर जाए, जहां आपको पर्सनल लोन पर क्लिक करें।
  • यहां आप पर्सनल लोन के लिए चेक करें की आपके इसके लिए योग्य हैं या नहीं।
  • जब पात्रता कंफर्म हो जाए तो अप्लाई पर टैब क्लिक करें।
  • इसके बाद एप्लिकेशन आपके सामने आएगा, उसमें अपना पर्सनल, रोजगार और पेशे के बारे में जानकारी मांगी जाएगी।
  • सब कुछ होने के बाद फोन पर बैंककर्मी डिटेल की वेरिफिकेशन करेगा।
  • इसके बाद आपको आधार कार्ड की एक कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा।
  • बैंक जैसे ही आपके आधार की जानकारी को वैरिफाई करेगा, आपके बैंक खाते में लोन की रकम आ जाएगी।
  • इस सुविधा को पाने के लिए व्यक्ति की न्यूनतम उम्र 23 साल और अधिकतम 60 साल रखी गई है।
Back to top button
error: Content is protected !!