Oil Price Down: देश में सस्ता हुआ खाने के तेल के दाम, इस कंपनी ने कम की कीमत

Oil Price Down: देश में सोयाबीन और राइस ब्रान ऑइल की कीमतों में कटौती की गई है। मदर डेयरी ने तेल पर 14 रुपए प्रति लीटर तक की कटौती की है। कंपनी के मुताबिक नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होंगे। बता दें कि मदर डेयरी धारा ब्रांड के तहत खाद्य तेल की भी बिक्री करती है। कीमतों में कटौती के बाद धारा रिफाइंड सोयाबीन तेल (पॉली पैक) के लिए 194 रुपए प्रति लीटर के बजाए 180 रुपए प्रति लीटर के पैसे ही देने होंगे और धारा रिफाइंड चावल भूसी (पॉली पैक) तेल की कीमत 194 रुपए प्रति लीटर से घटकर 185 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। कंपनी को अगले 15-20 दिनों में सूरजमुखी तेल की MRP (अधिकतम खुदरा मूल्य) में कमी होने की उम्मीद है। मदर डेयरी ने 16 जून को वैश्विक बाजारों में कीमतों में नरमी आने के साथ अपने खाद्य तेलों की कीमतों में 15 रुपए प्रति लीटर तक की कमी की थी। (Oil Price Down)

यह भी पढ़ें:- Sariya Price: सरिया के दामों में फिर हुआ भारी गिरावट, 30 हजार से ज्यादा की कमी, जानिए सीमेंट के भाव 

बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से तेल कंपनियों को दाम करने के दिए गए निर्देश हैं। इसके अलावा सोयाबीन की कीमतों में भी गिरावट की संभावना है। सोयाबीन मौजूदा भाव 6,250 रुपए से 750 रुपए लुढ़ककर 5,500 रुपए प्रति क्विंटल तक आ सकती है। ओरिगो कमोडिटीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट राजीव यादव के मुताबिक प्रमुख सोयाबीन उत्पादक राज्यों में बारिश की वजह से सोयाबीन की कीमतों में गिरावट है। विदेशी बाजार में बीते एक हफ्ते में क्रूड पाम ऑयल में तकरीबन 28% की गिरावट आ चुकी है और भाव फिलहाल 1 साल के निचले स्तर पर है। क्रूड सोयाबीन ऑयल और सूरजमुखी ऑयल पर आयात शुल्क को खत्म करने, इंडोनेशिया और मलेशिया से CPO और पामोलीन की ज्यादा सप्लाई की उम्मीद, मिलर्स और स्टॉकिस्ट की ओर से सोयाबीन और सरसों की कमजोर मांग और सूरजमुखी ऑयल के आयात में बढ़ोतरी सोयाबीन की कीमतों में गिरावट के प्रमुख कारण के तौर पर निकलकर सामने आए हैं। (Oil Price Down)

Related Articles

Back to top button