बिलासपुर महापौर भाजपा प्रत्याशी पद्मजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र विवाद पर हाईकोर्ट में याचिका दायर

Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav : बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की महापौर पद की उम्मीदवार एल पद्मजा ऊर्फ पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र को लेकर उठा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस मामले को पहले कांग्रेस पार्टी ने उठाया था, लेकिन अब बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के महापौर प्रत्याशी आकाश मौर्य ने इस विवाद को लेकर हाईकोर्ट का रुख किया है।

यह भी पढ़े :- CG Congress Manifesto 2025 : नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने घोषणापत्र किया जारी, पढ़े शहरवासियों के लिए क्या है खास

बसपा प्रत्याशी आकाश मौर्य ने अपने अधिवक्ता लवकुश साहू के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है और मामले की अर्जेंट हियरिंग की मांग की है। हाईकोर्ट रजिस्ट्री ने इस याचिका को पंजीकृत कर लिया है।

क्या है विवाद?

भाजपा प्रत्याशी एल पद्मजा ऊर्फ पूजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र की वैधता को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। विपक्षी दलों का आरोप है कि उन्होंने जाति प्रमाण पत्र के आधार पर अनुचित लाभ लिया है, जिसे कानूनी रूप से जांचा जाना चाहिए।

चुनावी समीकरण पर प्रभाव

इस विवाद के चलते बिलासपुर में चुनावी माहौल गर्मा गया है। भाजपा को इस मुद्दे पर विरोधी दलों के लगातार हमलों का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी ओर, कांग्रेस और बसपा इस मुद्दे को लेकर आक्रामक रुख अपनाए हुए हैं, जिससे यह मामला चुनावी राजनीति में एक अहम मुद्दा बन गया है। (Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav)

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि हाईकोर्ट इस याचिका पर क्या रुख अपनाता है और इसका असर बिलासपुर नगरीय निकाय चुनाव के नतीजों पर कितना पड़ता है। (Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav)

Back to top button
error: Content is protected !!