
US Military Plane land in Amritsar: अमेरिका से निर्वासित किए गए 104 भारतीयों को लेकर एक अमेरिकी सैन्य विमान आज बुधवार (5 फरवरी) को श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड (US Military Plane land in Amritsar) हो गया है. अमेरिका के सैन्य विमान C-17 में पंजाब और पड़ोसी राज्यों के 104 अवैध अप्रवासी हैं।
यह भी पढ़े :- बिलासपुर महापौर भाजपा प्रत्याशी पद्मजा विधानी के जाति प्रमाण पत्र विवाद पर हाईकोर्ट में याचिका दायर
अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए गए भारतीयों की संख्या 104 है. इन लोगों में पंजाब, हरियाणा और गुजरात के लोग सबसे ज्यादा हैं. पंजाब से कुल 30 लोग इस लिस्ट में हैं. पंजाब के अलग-अलग जिलों की पुलिस एयरपोर्ट पर पहुंच गई है. इसके अलावा अमेरिका से डिपोर्ट किए गए लोगों में उत्तर प्रदेश के लोग भी शामिल हैं।
अमेरिका में 3.3 प्रतिशत अवैध प्रवासी
टैरिफ और इमिग्रेशन दो ऐसे मसले हैं जिनपर ट्रंप प्रशासन से भारत को डील करना चुनौतीपूर्ण रहेगा. हालांकि अवैध प्रवासियों के मसले पर भारत का ये पक्ष रहा है कि दुनिया में जहां भी भारतीय रहे वहां के कानून का पालन करे. दरअसल मैक्सिको और एल साल्वाडोर के बाद सबसे अधिक अवैध प्रवासियों की अमेरिका में संख्या भारत से है. अमेरिका में मैक्सिको के अवैध प्रवासियों की संख्या 40 लाख, एल साल्वाडोर के अवैध प्रवासियों की संख्या 7 लाख 50 हजार है. अमेरिका में रहने वाले कुल अवैध प्रवासियों में मैक्सिको का 37% स्थान है. अमेरिका की कुल आबादी में अवैध प्रवासियों की संख्या 3.3% है।
पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से पहले हुई ये कार्रवाई
बीते दिन एक अधिकारी ने पुष्टि की थी कि भारतीयों को लेकर एक सी-17 विमान भारत के लिए रवाना हो गया है. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की दो दिवसीय यात्रा से पहले हुआ है, जहां उनका ट्रंप से मिलने और उनसे बातचीत करने का भी कार्यक्रम है।
प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप ने हाल ही में एक बातचीत की थी, जिसमें उन्होंने वैश्विक शांति और सुरक्षा के अन्य मामलों के अलावा इमिग्रेशन पर भी चर्चा की थी. ट्रंप ने बातचीत के बारे में कहा था, ‘मोदी के साथ इमिग्रेशन पर चर्चा की. अवैध अप्रवासियों को वापस लेने के मामले में भारत वही करेगा जो सही होगा.’ भारत ने अमेरिका को अवैध रूप से अमेरिका में प्रवेश करने वाले प्रवासियों को वापस लेकर अवैध अप्रवास से निपटने में सहयोग करने का आश्वासन दिया था। (US Military Plane land in Amritsa)