Placement Camp in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में जॉब की तलाश कर रहे युवक-युवतियों के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। दरअसल, जांजगीर-चांपा जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय की ओर से शिक्षित और प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेगा रोजगार मेला का आयोजन 16 जुलाई को यानी कल सुबह 11 बजे से 4 बजे तक लाइवलीहुड कॉलेज में किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेगा रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 11 सेक्टरों में 30 निजी नियोजक 7233 पदों पर भर्ती करेंगे।
यह भी पढ़ें:- जनता के हित में विकास कार्य होंगे सांय-सांय : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
इस रोजगार मेला में मैकेनिक सेक्टर में 836, सिक्युरिटी सेक्टर में 2500, कृषि सेक्टर में 113, फाइनेंस सेक्टर में 262, टेक्निकल सेक्टर में 480, सर्विस सेक्टर में 620, बीमा क्षेत्र में 163, हेल्थ सेक्टर में 242, शिक्षा सेक्टर में 05, गारमेंट्स सेक्टर में 2002 और ऑटोमोबाइल सेक्टर में 10 पद शामिल हैं। कुल मिलाकर 7233 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, ITI, डिप्लोमा और PGDS निर्धारित की गई है। 16 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में शामिल होने के इच्छुक युवा अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ जांजगीर के लाइवलीहुड कॉलेज में उपस्थित हो सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए जांजगीर-चांपा जिला रोजगार कार्यालय में भी संपर्क कर सकते हैं। (Placement Camp in Chhattisgarh)
केशकाल में 1 हजार 327 पदों पर होगी भर्ती
वहीं कोंडागांव जिले के केशकाल जनपद पंचायत में भी कल यानी 16 जुलाई को रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। स्थानीय शिक्षित युवक-युवतियों को रोजगार देने के लिए जिला रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र समेत मॉडल करियर सेंटर की ओर से इसका आयोजन किया जा रहा है। यह मेला सुबह 11 बजे से दोपहर 03:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र के विभिन्न नियोजकों और प्रशिक्षण संस्थानों द्वारा कुल 1 हजार 327 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें सेफ इंटिलिजेन्ट सर्विस प्रावेट लिमिटेड से सुरक्षा कर्मी के 100 पदों पर, सुपर वाइजर के 20 पदों पर और सुरक्षाकर्मी महिलाओं के लिए 10 पदों पर भर्ती होगी। (Placement Camp in Chhattisgarh)
लेबर के 100 पदों पर होगी भर्ती
इसी तरह लेबर के 100 पदों पर, क्यूस क्रोप लिमिटेड से प्रोडेक्शन ट्रेनी के 50 पदों पर, एसेम्बली ऑपरेटर में महिलाओं के लिए 100 पदों पर, एनजेएसएसएस प्रावेट लिमिटेड एनएपीएस ट्रेनी के 50 पदों पर, सेल्स एसोसियेट के 100 पदों पर, पीकर, लेबर, सोर्टर के 200 पदों पर एसेम्बली लाइन ऑपरेटर के 300 पदों पर, स्वतंत्र माइक्रोफाइन प्रावेट लिमिटेड के फिल्डी ऑफिसर के 30 पदों पर, कलेक्सन ऑफिसर के 10 पदों पर, रिक्स ऑफिसर के 02 पदों पर, अन्नपुरना एयरटेकर एण्ड एरिटेच प्रावेट लिमिटेड में मीटर सर्वेयर के 100 पदों पर, एसिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन के 10 पदों पर, स्टोर इनचार्ज के 01 पद पर, सिट सुपरवाइजर के 02 पदों पर और ऑपटिकल इंजिनियर के 01 पद पर भर्ती होनी है। (Placement Camp in Chhattisgarh)
हाउसकीपिंग के 40 पद पर होगी भर्ती
वहीं कम्प्यूटर ऑपरेटर के 01 पद पर डिस्ट्रीक्ट पोजेक्ट लाइवलीहुड कॉलेज कोंडागांव में इनसुरेंस एजेंट के 30 पदों पर, रिटैल सेल्स एसोसियेट के 30 पदों पर, सेल्फ इम्पोइड टैलोर के 30 पदों पर, प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन में एसिस्टेट इलेक्ट्रीसियन के 40 पदों पर तथा एफ एण्ड बी सर्विस, हाउसकीपिंग के 40 पद पर कार्य करने के अवसर मिलेगा। रोजगार मेला में भाग लेने के इच्छुक युवक-युवतियों को अपने सभी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अनुभव प्रमाण पत्र के मूल दस्तावेजों के साथ उनकी छायाप्रतियां और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाने होंगे। यह सभी दस्तावेज रोजगार मेला के दिन उपस्थित होकर प्रस्तुत करने होंगे, जिससे कि उनकी भर्ती प्रक्रिया सरल और सुचारू रूप से पूरी हो सके। अभ्यार्थी ज्यादा जानकारी के लिए जिले के वेबसाइट https://kondagaon.gov.in/ पर जा कर अवलोकन कर सकते हैं। (Placement Camp in Chhattisgarh)