महतारी वंदन योजना के सरकारी आंकड़ों पर सवाल, PCC चीफ दीपक बैज ने बताया झूठा

Baij on Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ सरकार ने महतारी वंदन योजना की अंतिम सूची जारी कर दी है, जिसके मुताबिक कुल 11 हजार 771 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। हालांकि इसे लेकर PCC चीफ दीपक बैज ने सवाल उठाए हैं। बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का झूठा आंकड़ा है। सरकार ने 50 लाख से ज्यादा फॉर्म रिजेक्ट कर दिए हैं। सरकार सच्चाई छिपाना चाह रही है। इन्होंने माता-बहनों को धोखा दिया है। विधानसभा चुनाव के समय हर विवाहित महिलाओं को 12 हजार देने का वादा किया था, लेकिन सत्ता में आने के बाद क्राइटेरिया बांट दिया गया। माता-बहनों को जितना लाभ मिलना चाहिए, उनता नहीं मिला। सरकार ने महिलाओं को ठगने का काम किया है।

यह भी पढ़ें:- किसानों के लिए CM विष्णुदेव साय ने की बड़ी घोषणा, 12 मार्च को जारी की जाएगी धान की अंतर राशि 

वहीं सरकारी आंकड़ों के मुताबिक महतारी वंदन योजना के तहत 70 लाख 26 हजार 352 आवेदन भरे गए थे, जिसमें से 70 लाख 14 हजार 581 आवेदन पात्र है। जबकि सिर्फ 11 हजार 771 फॉर्म रिजेक्ट किए गए हैं। ये फॉर्म गलत जानकारी या दस्तावेज के चलते रिजेक्ट हुए हैं। इसमें से कुछ फॉर्म तो अविवाहित युवतियों और पुरुषों ने किया आवेदन भरा था। आवेदन फॉर्म की जांच करने वाले नोडल अधिकारियों ने बताया कि योजना का फायदा उठाने के लिए कई अपात्र लोगों ने भी आवेदन दिया था। हालांकि दस्तावेजों की जांच के बाद उनके फॉर्म को रिजेक्ट किया गया है। गलत जानकारी देने वाले आवेदनकर्ताओं पर आगे की कार्रवाई वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश के बाद की जाएगी। (Baij on Vandan Yojana)

महतारी वंदन योजना के नोडलों के मुताबिक सबसे ज्यादा फॉर्म कोंडागांव, दुर्ग, बिलासपुर, बलरामपुर और रायगढ़ में रिजेक्ट हुए हैं। इसी तरह से सबसे कम आवेदन फॉर्म मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सरगुजा, सुकमा, कोरिया और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में रिजेक्ट हुए हैं। महतारी वंदन योजना के तहत फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 20 फरवरी थी। महिलाओं द्वारा फॉर्म भरे जाने के बाद विभागीय अधिकारियों ने आवेदन की जांच की और शनिवार को आवेदनकर्ताओं की अंतिम सूची जारी की है। हितग्राही https://mahtarivandan.cgstate.gov.in/ लिंक की सहायता से अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज कर अपने आवेदन की स्थिति जान सकते हैं। बता दें कि 8 मार्च को पहली किस्त जारी की जाएगी। (Baij on Vandan Yojana)

Related Articles

Back to top button