भारत और श्रीलंका के लोगों से लोगों तक संबंध हमारी सभ्यताओं से जुड़े हैं: PM नरेंद्र मोदी

PM Meet Srilankan President: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली में श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता की। साथ ही समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया। इसके बाद उन्होंने संयुक्त प्रेस वार्ता की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने अपनी पार्टनरशिप के लिए एक फ्यूचरिस्टिक विजन अपनाया है। हमने अपनी आर्थिक साझेदारी में निवेश आधारित विकास और कनेक्टिविटी पर बल दिया है और निर्णय लिया है कि भौतिक, डिजिटल और ऊर्जा कनेक्टिविटी हमारी भागेदारी के अहम स्तम्भ होंगे।

यह भी पढ़ें:- Chhattisgarh में बांग्लादेशियों की खोज: अब तक 600 से ज्यादा संदिग्धों की पहचान, तीसरे दिन भी जारी रही जांच

PM मोदी ने कहा कि भारत और श्रीलंका ने भौतिक, डिजिटल और ऊर्जा कनेक्टिविटी को हमारी साझेदारी का स्तंभ बनाने का निर्णय लिया है। दोनों देशों के बीच बिजली ग्रिड कनेक्टिविटी और बहु-उत्पाद पेट्रोलियम पाइपलाइन स्थापित करने के लिए काम किया जाएगा। यह सहयोग उच्च क्षमता वाले पावर ग्रिड इंटरकनेक्शन के निर्माण को सक्षम करेगा। इसके अतिरिक्त, एक बहु-उत्पाद पेट्रोलियम पाइपलाइन स्थापित की जाएगी। भारत ने अब तक श्रीलंका को 5 बिलियन डॉलर की ऋण और अनुदान की सहायता प्रदान की है। (PM Meet Srilankan President)

श्रीलंका के सभी 25 जिलों में हमारा सहयोग: PM मोदी

उन्होंने कहा कि श्रीलंका के सभी 25 जिलों में हमारा सहयोग है। हमारे प्रोजेक्ट्स का चयन सदैव पार्टनर देशों की विकास प्राथमिकताओं पर आधारित होता है। भारत और श्रीलंका के लोगों से लोगों तक संबंध हमारी सभ्यताओं से जुड़े हैं। जब भारत में पाली भाषा को “शास्त्रीय भाषा” का दर्जा दिया गया, तो श्रीलंका में भी उसकी खुशी मनाई गई। हमने मछुआरों की आजीविका से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की। हम सहमत हैं कि हमें इस मामले में एक मानवीय दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ना चाहिए। हमारे उत्पादों का चयन हमेशा हमारे भागीदार देशों की विकास प्राथमिकताओं के आधार पर किया जाता है। (PM Meet Srilankan President)

श्रीलंका के राष्ट्रपति दिया भरोसा

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा डिसनायके ने कहा कि श्रीलंका का राष्ट्रपति बनने के बाद यह मेरी विदेश यात्रा है। मुझे बहुत खुशी है कि मैं अपनी पहली राजकीय यात्रा पर दिल्ली आ सका। मुझे दिए गए निमंत्रण के लिए और मेरे समेत पूरे प्रतिनिधिमंडल को प्रदान किए गए गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए मैं भारत को धन्यवाद देना चाहता हूं। मैं पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू को धन्यवाद देना चाहता हूं। इस यात्रा ने दोनों देशों के बीच सहयोग को और विकसित करने का मार्ग प्रशस्त किया। मैंने भारत के प्रधानमंत्री को यह भी आश्वासन दिया है कि हम अपनी भूमि का उपयोग किसी भी तरह से भारत के हित के लिए हानिकारक नहीं होने देंगे। भारत के साथ सहयोग निश्चित रूप से फलेगा-फूलेगा और मैं आश्वस्त करना चाहता हूं भारत के लिए हमारा समर्थन जारी रहेगा। (PM Meet Srilankan President)

Back to top button
error: Content is protected !!