Nehru Personal Letters: नेहरू की चिट्ठियां क्यों अपने साथ ले गईं सोनिया गांधी, बीजेपी ने जांच की मांग की

Nehru Personal Letters: प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (PMML) सोसाइटी के सदस्य रिज़वान कादरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर जवाहरलाल नेहरू से जुड़े ऐतिहासिक दस्तावेज़ों के ’51 डिब्बे’ लौटाने की अपील की है. बीजेपी की तरफ से इस मुद्दे को सोमवार को संसद में उठाया गया।

यह भी पढ़े :- Chhattisgarh में बांग्लादेशियों की खोज: अब तक 600 से ज्यादा संदिग्धों की पहचान, तीसरे दिन भी जारी रही जांच

रिज़वान कादरी ने राहुल गांधी को लिखे पत्र में कहा है कि ये दस्तावेज बेहद महत्वपूर्ण हैं. उन्होंने कहा है कि 2008 में यूपीए सरकार के दौरान, नेहरू के निजी पत्रों को 51 डिब्बों में भरकर सोनिया गांधी के पास भेजा गया था। ये पत्र नेहरू (Nehru Personal Letters) द्वारा एडविना माउंटबेटन, अल्बर्ट आइंस्टीन, जयप्रकाश नारायण, पद्मजा नायडू, विजया लक्ष्मी पंडित, अरुणा आसफ अली, बाबू जगजीवन राम और गोविंद बल्लभ पंत जैसे प्रमुख व्यक्तियों को लिखे गए थे।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा ने सोमवार को लोकसभा में इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि संस्कृति मंत्रालय इस मुद्दे की जांच कर देश के प्रथम प्रधानमंत्री के पत्रों को वापस लाए. उन्होंने कहा कि ये सभी दस्तावेज हमारे राष्ट्र को समर्पित हैं. पात्रा ने कहा कि मेरी मांग है कि संस्कृति मंत्रालय इस बात की सत्यता की जांच करें।

राहुल, सोनिया को कादरी ने लिखे हैं पत्र

पीएमएमएल के सदस्य रिजवान कादरी ने 10 दिसंबर को राहुल गांधी को पत्र लिखा था। इससे पहले उन्होंने सितंबर में सोनिया गांधी को भी पत्र लिखा था। अब राहुल गांधी से कहा गया है कि या तो सोनिया गांधी से मूल पत्र प्राप्त करें या उनकी फोटोकॉपी या डिजिटल कॉपी प्राप्त करें।

सितंबर 2024 में भेजे गए पत्र पर सोनिया गांधी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है। कादरी ने लिखा है कि ये दस्तावेज भारत के इतिहास, स्वतंत्रता संग्राम और नेहरू के विचारों को समझने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि अगर दस्तावेजों को सार्वजनिक नहीं किया गया तो यह इतिहास के साथ अन्याय होगा। (Nehru Personal Letters)

संबित पात्रा ने उठाए सवाल

भाजपा सांसद ने कहा, मेरे लिए यह जानना दिलचस्प है कि नेहरू जी ने एडविना माउंटबेटन को क्या लिखा होगा जिसे सेंसर करने की जरूरत थी और क्या विपक्ष के नेता राहुल नेहरू और एडविना के बीच के पत्रों को वापस लाने में मदद करेंगे!

नई दिल्ली में तीन मूर्ति परिसर में स्थित नेहरू संग्रहालय स्मारक और पुस्तकालय पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू का आधिकारिक निवास था और उनकी स्मृति में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त संस्थान के रूप में स्थापित किया गया था।

पात्रा ने एक्स पर कहा, ‘आज के प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय तथा पहले के नेहरू संग्रहालय एवं पुस्तकालय से तत्कालीन यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नेहरू द्वारा ‘एडविना माउंटबेटन’ सहित विभिन्न हस्तियों को लिखे गए पत्रों के 51 कार्टून ले लिए! हाल ही में संपन्न पीएमएमएल की एजीएम में सदस्यों में से एक रिजवान कादरी ने विपक्ष के नेता राहुल गांधी को पत्र लिखकर अपनी मां सोनिया गांधी से पत्र वापस दिलाने में मदद मांगी है।

Back to top button
error: Content is protected !!