The Sabarmati Report : 15 नवंबर को रिलीज हुई विक्रांत मैसी की फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है कि सच सबके सामने आ रहा है और आखिरकार फैक्ट्स सामने आ ही जाते हैं।
यह भी पढ़े :- Chhattisgarh : शासकीय सेवकों पर आश्रितों के लिए गुड न्यूज़, आय की अधिकतम सीमा में हुई बढोतरी, पढ़े पूरी खबर
पीएम मोदी ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल से आलोक भट्ट नाम के एक यूजर का एक्स पोस्ट रीपोस्ट किया है. इस पोस्ट में गोधरा कांड पर बनी फिल्म द साबरमती रिपोर्ट का ट्रेलर भी इस्तेमाल किया गया है.
पीएम मोदी ने रीपोस्ट करते हुए लिखा है, ” ये अच्छी बात है कि ये सच सामने आ रहा है और वो भी एक ऐसे तरीके से जिससे आम लोग इसे देख सकें. एक फेक नैरेटिव कुछ समय तक ही चल सकता है. आखिरकार, फैक्ट्स हमेशा सामने आते हैं।
बता दे विक्रांत मैसी, रिद्धी डोगरा और राशि खन्ना स्टारर ‘द साबरमती’ रिपोर्ट 15 नवंबर को सिनेमाघरों में लग गई. दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स ने तो इसकी तारीफ की पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देखा जाए तो वो बहुत कम है. ओपनिंग डे पर ही फिल्म ने काफी धीमी शुरुआत की है, यह फिल्म साल 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर बनी है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस शामिल है. फिल्म काफी कम बजट पर बनाई गई है।
विक्रांत मैसी ‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report) से पहले कई बेहतरीन फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में अपनी जगह बना चुके हैं. ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के कम कलेक्शन की वजह कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 3’ और अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी हो सकती है, क्योंकि इन दोनों बड़ी फिल्मों के बीच ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को रिलीज किया गया. हालांकि, दूसरे दिन की कमाई में थोड़ी उछाल देखने को मिली है.
विवादों में घिर गई थी ये फिल्म
‘द साबरमती रिपोर्ट’ (The Sabarmati Report)धीरज सरना की डायरेक्शन में बनाई गई है. फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो, सैकनिल्क के मुताबिक, ओपनिंग डे पर इसकी कमाई 1.5 करोड़ रुपए थी, वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 2 करोड़ रुपए (अनुमानित कमाई) की कमाई की है. दोनों दिनों की कमाई कुल 3.25 करोड़ रुपए हुई. रिलीज होने के पहले इस फिल्म को लेकर कई विवाद हुए, जिसके चलते फिल्म की रिलीज डेट चेंज भी की गई थी.