Basna News: जहां रामायण, वहां श्रीराम की कृपा सदैव : डॉ. सम्पत अग्रवाल

बसना (Basna News)। ग्राम अरेकेल में दो दिवसीय रामायण कथा का आयोजन रखा गया है। यहां आयोजित कार्यक्रम में नीलांचल सेवा समिति के संस्थापक और नगर पंचायत पूर्व अध्यक्ष डॉ. सम्पत अग्रवाल शामिल हुए। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की पूजा अर्चना कर ग्रामवासियों की खुशहाली की कामना की। आयोजक समिति ने सनातन संस्कृति के परंपरानुसार डॉ. सम्पत अग्रवाल श्रीफल, चन्दन-वंदन, पुष्पहार और अंगवस्त्र से स्वागत सम्मान किया।

यह भी पढ़ें:- MNREGA Workers Strike: 2 महीने से चल रही मनरेगा कर्मचारियों की हड़ताल स्थगित, सरकार से आश्वासन मिलने के बाद लिया फैसला

डॉ.सम्पत अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जहां रामायण कथा आयोजित की जाती है, वहां प्रभु श्रीराम की कृपा सदैव रहती है। रामचरित मानस की हर एक चौपाई आपको किसी न किसी रूप में लाभ पहुंचाती है। आपकी जीवन में कितनी भी व्यवस्तता क्यों न हो, लेकिन जब भी आप घर पहुंचें तो रामायण का दोहे का पाठ नित्य करें। इससे मानसिक शांति की प्राप्ति होती है। रामचरित मानस की चौपाई कई मंत्रों के जाप के बराबर फल प्रदान करती है। (Basna News)

 

उन्होंने आगे नीलांचल सेवा समिति के तत्वावधान में किए जा रहे जनसेवा कार्यों नीलांचल निशुल्क एंबुलेंस सेवा, निशुल्क उपचार सेवा, स्वास्थ्य शिविर,नेत्र जांच शिविर, रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, खेल खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने प्रतियोगिता का आयोजन इत्यादि के बारे में बताया एवं अधिक से अधिक नीलांचल सेवा समिति की सदस्यता लेकर लाभ लेने की बात कही। (Basna News)

इस अवसर पर नीलांचल बंसुला सेक्टर प्रभारी उपेंद्र साव, कार्यालय प्रभारी प्रताप साव,मायाधर दास महाराज, अध्यक्ष सहनी सिदार, पूर्व सरपंच शिव डडसेना,हरिराम डडसेना, बृजलाल चौहान, बिहारी साव,नंद कुमार साव,निलाम्बर सिदार, मोहन सिदार, विपिन साव, रामसिंग सिदार, उमेश सिदार, हेमसागर साव, दीपसागर, गणेशराम चौहान,सहनु तांडी, बोधराम पटेल,जोगेन्द्र यादव, कैलाश प्रधान, स्तुति बालिका मानस पार्टी अंकोरी (झलप), सोनिया साहू,रूपा नागवंशी, सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button