नवनियुक्त सहायक अनुसंधान अधिकारियों की पदस्थापना

Posting Of Research Officers: राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा साल 2021 के माध्यम से सहायक अनुसंधान अधिकारी के पद पर चयनित अभ्यर्थियों के पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं। चयनित अभ्यर्थियों को उनके द्वारा कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थायी रूप से, आगामी आदेश तक तीन वर्ष की परिवीक्षा पर पदस्थ किया गया है।

यह भी पढ़ें:- 21 से 28 अक्टूबर तक होगी हेड कांस्टेबल की परीक्षा

आदिम जाति और अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा मंत्रालय से जारी आदेश अनुसार शरतचंद्र शुक्ला और लक्ष्मी प्रसाद पटेल को कार्यालय संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर पदस्थ किया गया है। हेमन्त कुमार सिन्हा को कार्यालय आयुक्त आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इन्द्रावती भवन नवा रायपुर, सूरज दास मानिकपुरी को कार्यालय अनुसंधान अधिकारी, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान क्षेत्रीय इकाई बिलासपुर, महेन्द्रपाल खाण्डेकर को कार्यालय अनुसंधान अधिकारी, आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान क्षेत्रीय इकाई अम्बिकापुर और पार्वती को कार्यालय संचालक आदिम जाति अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर पदस्थ किया गया है। (Posting Of Research Officers)

सहायक कुलसचिव के पद पर चयनित अभ्यर्थियों की पदस्थापना 

राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग मंत्रालय (महानदी भवन) द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से सहायक कुलसचिव के पद पर चयनित 3 अभ्यर्थियों की पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। अभ्यर्थियों को उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से अस्थाई रूप आगामी आदेश तक विश्वविद्यालयों में पदस्थ किया जा रहा है। जारी आदेशा के तहत फखरूद्दीन कुरैशी को अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर, दिग्विजय कुमार को हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग और टेमन लाल को संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा-अंबिकापुर में पदस्थ किया गया है। (Posting Of Research Officers)

पुलिस मुख्यालय में 08 रिक्त पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा 6 नवंबर को

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ के अंतर्गत 08 रिक्त पदों सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक (अंगूल चिन्ह), उपनिरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कंप्यूटर) एवं उपनिरीक्षक (रेडियो) के लिए प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन 6 नवंबर 2022 को अपरान्ह 2 से 4ः15 बजे तक निर्धारित किया गया है।  अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि में भी 3 दिनों की बढ़ोतरी की गई है। अभ्यर्थी अब व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov-in पर जाकर 18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन करने की तिथि 26 सितंबर से 16 अक्टूबर तक निर्धारित थी। (Posting Of Research Officers)

Related Articles

Back to top button