DECLARED CBSE 12th Result : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE), सीबीएसई 12वीं रिजल्ट का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. बोर्ड द्वारा सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं परिणामों की घोषणा सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या results.cbse.nic.in पर की गई है. स्टूडेंट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर आदि दर्ज कर सीबीएसई रिजल्ट की जांच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:- 12वीं के छात्र ने की फांसी लगाकर खुदकुशी, प्रेम प्रसंग के चलते दी जान
सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें?
सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2024 ऑनलाइन मोड में निम्न स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं-
1- सीबीएसई बोर्ड 12वीं रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in, cbse.nic.in, results.cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर जाएं.
2- वेबसाइट के होमपेज पर 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3- इतना करते ही आपको नए पेज पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा. यहां रोल नंबर, रोल कोड जैसी डिटेल्स एंटर करें.
4- सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा. उसे अच्छी तरह से चेक करके डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो फ्यूचर रेफरेंस के लिए प्रिंटआउट भी निकाल कर रख सकते हैं.
बता दे वर्ष 2023 की 10वीं की परीक्षा में कुल 93.12 फीसदी विद्यार्थी पास हुए थे। लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से बेहतर रहा था। लड़कियां 94.25 फीसदी और लड़के 92.72 फीसदी पास हुए थे। सीबीएसई ने अनहेल्दी कॉम्पिटिशन से बचने के लिए इस वर्ष 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं की मेरिट लिस्ट व टॉपरों की लिस्ट जारी नहीं की थी। स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी भी नहीं दी गई थी। अगर सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2023 की बात करें तो पिछले साल सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट 87.33 फीसदी रहा था। लड़कियां 90.68 फीसदी और लड़के 84.67 फीसदी पास हुए। सीबीएसई 10वीं और 12वीं दोनों रिजल्ट में त्रिवेन्द्रम रीजन टॉप पर रहा था।