छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश करेगी साय सरकार

Winter Session of Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज (19 दिसंबर) से शुरू होने जा रहा है। वहीं दिल्ली स्थित संसद भवन में हुई घटना के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। आज से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र की कार्यवाही तीन दिनों तक चलेगी।

सबसे पहले आज राज्यपाल का होगा अभिभाषण होगा, जिसके बाद 90 नवनिर्वाचित विधायकों का शपथ ग्रहण होगा। करीब 10 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश होगा। बता दें कि लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक के बाद राज्य विधानसभा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उसी के चलते पुलिस की एक अहम बैठक आयोजित की गई। (Winter Session of Chhattisgarh)

पुलिस कंट्रोल रूम के डायल 112 बिल्डिंग के सभागार में आयोजित इस बैठक में सभी अधिकारियों को अपने अपने सेक्टर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाकर रखने कि निर्देश दिए गए। सत्र के दौरान तीन लेयर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी और सुरक्षा में करीब 1 हजार पुलिस अधिकारी और जवान तैनात रहेंगे। (Winter Session of Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button