पत्रकारों की सम्मान निधि राशि बढ़ाकर 25 हजार करने का वादा, कांग्रेस ने वचन पत्र में किया बड़ा ऐलान

MP Election 2023 : कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इसमें युवाओं से लेकर महिला और किसानों को ध्यान में रखा गया है। पार्टी ने इस बार राज्य में फ्री बिजली देने का वादा किया है। इसमें सबसे खास वादा आईपीएल टीम का है। पार्टी ने कहा कि आइपीएल में मध्य प्रदेश से भी टीम बनाने का का प्रयास किया जाएगा।

किसान और महिलाओं पर ध्यान

कांग्रेस के घोषणापत्र में किसानों और महिलाओं पर फोकस दिखा है। पार्टी ने घोषणा की है कि कांग्रेस सरकार बनने पर ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल धान और गेहूं 2600 रुपये क्विंटल की दर पर खरीदेंगे। वहीं, उपज का 3000 की क्विंटल देने का मिशन शुरू होगा। 2 रुपये किलो की दर से गोबर भी खरीदा जाएगा। (MP Election 2023)

वहीं, पार्टी ने महिलाओं को डेढ़ हजार रुपये प्रतिमाह और पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की घोषणा की है। एक करोड़ से अधिक बिजली उपभोक्ताओं को 100 यूनिट बिजली निशुल्क और 200 यूनिट आधी दर पर देने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन योजना फिर से लागू करने की बात कही है। (MP Election 2023)

कांग्रेस की 101 मुख्य गारंटियां

1.जय किसान कृषि ऋण माफी योजना को निरंतर रखेंगे। किसानों का 2 लाख तक का कर्ज माफ करेंगे।
2.महिलाओं को प्रतिमाह 1500/-रुपए नारी सम्मान निधि के रूप में देंगे।
3.घरेलू गैस सिलेंडर 500/- रुपए में देंगे।
4.इंदिरा गृह ज्योति योजना के अंतर्गत 100 यूनिट माफ और 200 यूनिट हाफ दर पर देंगे।
5.पुरानी पेंशन योजना 2005 ओपीएस प्रारंभ करेंगे।
6.किसानों को सिंचाई हेतु 5 हार्सपॉवर का विद्युत निःशुल्क प्रदान करेंगे।
7.किसानों के  बकाया विद्युत देयक माफ करेंगे।
8.किसान आंदोलन एवं विद्युत संबंधी झूठे व निराधार प्रकरणों को वापिस लेंगे।
9.बहुदिव्यांगजनों की पेंशन की राशि बढ़ाकर रूपए 2000/- करेंगे।
10.जातिगत जनगणना कराएंगे।
11. शासकीय सेवाओं एवं योजनाओं में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देंगे।
12.संत शिरोमणि रविदास के  नाम पर कौशल उन्नयन विश्वविद्यालय सागर में
स्थापित करेंगे।
13.तेंदूपत्ता की मजदूरी की दर 4000/- रूपए प्रति मानक बोरा करेंगे।
14.पढ़ो-पढ़ाओ योजना के   अंतर्गत सरकारी स्कूलों के   बच्चों को कक्षा 1 से 8वीं तक 500/- रूपए, कक्षा 9वीं-10वीं के  लिए 1000/- एवं कक्षा 11वीं-12वीं के   बच्चों को 1500/- रूपए प्रतिमाह देंगे।
15.मध्यप्रदेश में स्कूली शिक्षा निःशुल्क करेंगे।
16.आदिवासी अधिूसचित क्षेत्रों में कांग्रेस के  कार्यकाल में बना पेसा एक्ट लागू करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!