GRP आरक्षकों की प्राॅपर्टी होगी फ्रीज, ट्रेन में करते थे गांजा सप्लाई, पढ़े पूरी खबर

GRP Constables Property Seized : ट्रेन से गांजा तस्करी करने वाले जीआरपी आरक्षक और उनके परिजनों की आय से अधिक संपत्ति को मुंबई की साफेमा कोर्ट ने फ्रीज करने का फैसला सुनाया है। आरोपियों की लगभग डेढ़ करोड़ की संपत्ति फ्रीज कर दी गई है।

यह भी पढ़े :- हम भारत-कतर की मजबूत दोस्ती के लिए प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

जीआरपी का आरक्षक अपने साले के बैंक अकाउंट में गांजा तस्करी का पैसा जमा कराता था। तस्करी के पैसे से उसने मकान और लक्जरी गाड़ियां खरीदी थी। बिलासपुर जीआरपी ने 23 अक्टूबर 2024 को आरोपी योगेश सोंधिया और रोहित द्विवेदी के कब्जे से 20 किलो गांजा जब्त किया था। मामले की जांच में पता चला कि जीआरपी थाना बिलासपुर में पदस्थ आरक्षक लक्ष्मण गाईन, मन्नु प्रजापति, संतोष राठौर और सौरभ नागवंशी भी गांजा तस्करी में शामिल हैं।

आरक्षक ट्रेन में जांच करते समय गांजा पकड़ते थे और फिर उसे बेचने के लिए अपने साथी योगेश उर्फ गुड्डू और श्यामधर उर्फ छोटू को देते थे। आरक्षकों द्वारा ट्रेन में पेट्रोलिंग चेकिंग ड्यूटी में महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, चांपा, सक्ती, रायगढ़ आदि जगहों में जाते समय अपने साथ आरोपी गुड्डू और छोटू को साथ लेकर जाते थे।

ट्रेन में चेकिंग के दौरान गांजा बरामद होने पर छोटू और गुड्डू की मदद से गांजा खरीदी के लिए बुलाए गए व्यक्तियों को ट्रेन में ही गांजा की सप्लाई कर देते थे। पूरे मामले में यह खुलासा हुआ कि आरोपी आरक्षक गांजे की तस्करी में शामिल रहकर उससे मिलने वाले पैसों को खुद के और बेनामी बैंक खातों में जमा कर देते थे। आरोपियों ने तस्करी से कमाए हुए पैसों से करोड़ों रूपए की संपत्ति और लग्जरी गाड़ियां खरीदी थी, जिन्हें एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त किया गया। मामले में न्यायालय साफेमा, मुंबई ने सूची अनुसार अवैध आय से खरीदे गए संपत्ति को फ्रीज करने का आदेश जारी किया है।

इस तरह से करते थे गांजा की तस्‍करी

जांच में पता चला कि आरोपी (CG Constable Ganja Smuggling) जीआरपी कांस्टेबल लक्ष्मण गाईन, मन्नू प्रजापति, संतोष राठौड़ और सौरभ नागवंशी ट्रेन में पेट्रोलिंग के दौरान गांजा की सप्लाई करते थे। ये कांस्टेबल महासमुंद, रायपुर, दुर्ग, गोंदिया, चांपा, सक्ती और रायगढ़ जैसे स्थानों पर ट्रेन में पेट्रोलिंग के दौरान गांजा की सप्लाई करते थे। जब चेकिंग के दौरान गांजा बरामद होता था, तो ये आरोपी पहले से बुलाए गए लोगों को ट्रेन में ही गांजा सप्लाई कर देते थे।

इन संपत्तियों की हुई जब्ती

लक्षमण गाईन, कृष्णा गाईन- मौजा सिरगिट्टी तहसील बिल्हा नप सिरगिट्टी वार्ड क्र. 7 में 1600 वर्गफुट भुखंड जिस पर मकान निर्मित है। अनुमानित बाजार मूल्य करीब 50 लाख रुपए, संतोष राठौर- मौजा फरसवानी तह. करतला जिला कोरबा 5232 वर्गफीट भुखंड अनुमानित बाजार मूल्य करीब 10 लाख रुपए, मन्नू प्रजापति – मौजा नगपूरा बोदरी विख बिल्हा तह. बोदरी जिला बिलासपुर 1250 वर्गफुट अनुमानित बाजार मूल्य करीब 15 लाख रुपए, कुसुम प्रजापति पति मन्नू प्रजापति, मन्नू प्रजापति मौजा सिरगिट्टी बिलासपुर तहसील एवं जिला बिलासपुर वार्ड क्र. 7 संत 1428 वर्गफुट भुखंड जिस पर मकान निर्मित है। अनुमानित बाजार मूल्य करीब 40 लाख रुपए, मन्नू प्रजापति- मौजा सिरगिट्टी वार्ड क्र. 7 बिलासपुर 1000 वर्गफुट भूखंड अनुमानित बाजार मुल्य करीब 10 लाख रुपए है। (GRP Constables Property Seized)

इन वाहनों की हुई जब्ती

आरोपी लक्षमण गाईन ने सीजी 04 पीएस 6855 नंबर की हार्ले डेविडसन बाइक को अपने साले के नाम पर खरीदा और किस्त आरोपी खुद जमा कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए है। सीजी 04 पीवी 6400 टाटा सफारी 7 एस को भी साले के नाम पर खरीदा है, उसकी किस्त भी आरोपी खुद जमा कर रहा था, जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रुपए है। वैसे ही सीजी 07 सीजी 2211 हुण्डई वेन्यू को आरोपी लक्षमण स्वयं के उपयोग के लिए खरीदा है, जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए है। (GRP Constables Property Seized)

Back to top button
error: Content is protected !!