Allu Arjun Bail : फिल्मी स्टाइल में पुलिस स्टेशन से बाहर आए ‘पुष्पा’, गिरफ्तारी के बाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

Allu Arjun Bail : अल्लू अर्जुन के लिए आखिरकार जश्न मनाने का एक कारण है क्योंकि तेलंगाना उच्च न्यायालय ने संध्या थिएटर भगदड़ त्रासदी में अभिनेता को अंतरिम जमानत (Allu Arjun Bail )दे दी है। इससे पहले आज, उन्हें हैदराबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया था और मामले के संबंध में उनसे पूछताछ की गई थी।

यह भी पढ़े ;- Horoscope 14 December 2024: आज शनिवार का राशिफल, कैसा रहेगा आपका दिन, क्या कहती है आपकी राशि, जानें सभी राशियों का भविष्यफल

इससे पहले, मामले की सुनवाई तेलंगाना उच्च न्यायालय में हो रही थी, जहाँ अल्लू अर्जुन के वकील ने कहा, ”पुलिस के निर्देशों में ऐसा कुछ भी नहीं था कि अभिनेता के आने से किसी की मौत हो सकती है। अभिनेताओं के लिए अपनी फिल्मों के पहले शो में शामिल होना आम बात है।

क्यों गिरफ्तार हुए अल्लू अर्जुन?

अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Bail) और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा-2’ बीते 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म के रिलीज से पहले ही इसका प्रीमियर हैदराबाद के संध्या थियेटर में रखा गया था। यहां भीड़ बढ़ने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की उम्र 35 साल थी। महिला की मौत के बाद पुलिस ने मामले में अल्लू के साथ थियेटर के प्रबंधन के खिलाफ शिकायत दर्ज की थी। अब इस मामले में पुलिस ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को अल्लू अर्जुन और उनके बॉडीगार्ड संतोष को गिरफ्तार कर लिया है। हैदराबाद पुलिस अल्लू अर्जुन को चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन ले गई है, जहां उनसे इस मामले में पूछताछ की जाएगी।

पुलिस स्टेशन के बाहर लगी फैन्स की भीड़

वहीं अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी के बाद फैन्स भी पुलिस स्टेशन के बाहर इकट्ठा हो रहे हैं। इसके साथ ही तेलंगाना की राजनीति भी अब इसको लेकर गरमाने लगी है। बीआरएस पार्टी के कर्यवाही प्रेसिडेंट केटी रामा राव ने इसको लेकर पोस्ट किया है। जिसमें रामा राव ने कहा, ‘नेशनल अवॉर्ड विजेता अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी सत्ताधारियों की असुरक्षा को दर्शाता है। मेरी मृतक के परिवार को पूरी सहानुभूति है। लेकिन इसका असल जिम्मेदार कौन है। अल्लू अर्जुन को इस तरह गिरफ्तार नहीं किया जाना चाहिए, खासकर उस चीज के लिए जिसके वे सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं हैं।’

Back to top button
error: Content is protected !!