रबी फसलों के प्रमाणित बीज की विक्रय दरें निर्धारित, सहकारी समितियों से किसान खरीद सकेंगे बीज

Rabi Fasal: छत्तीसगढ़ राज्य बीज और कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा रबी सीजन 2022-23 की फसलों के प्रमाणित बीज की दरों का निर्धारण किया गया है। कृषक रबी सीजन के लिए किसान अनाज, दलहन, तिलहन फसलों के प्रमाणित बीज सहकारी समितियों से निर्धारित दर पर क्रय कर सकेंगे। छत्तीसगढ़ राज्य बीज और कृषि विकास निगम लिमिटेड द्वारा गेहूं के उच्च किस्म के प्रमाणित बीज की दर 3425 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित की गई है, जबकि गेहूं की बौनी किस्म के प्रमाणित बीज की कीमत 3400 रूपए प्रति क्विंटल है। इसी तरह प्रति क्विंटल समस्त किस्मों के चना बीज का मूल्य 7500 रूपए, मटर का 8300 रूपए, मसूर का 8000 रूपए, तिवड़ा का 5000 रूपए, सरसो का 7000 रूपए, अलसी का 6000 रूपए, कुसुम का 6500 रूपए तथा मूंगफली की समस्त किस्मों के प्रमाणित बीज का मूल्य 8200 रूपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ को मिला एक और राष्ट्रीय पुरस्कार, मिलेट मिशन को मिली सराहना

बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा में किसानों के किसानों के फसल बीमा दावा के प्रकरणों का निपटारा नियमानुसार किया गया है। बालोद जिले में भेंट मुलाकात के दौरान 20 सितम्बर को मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक में बालोद जिले के डौंडी विकासखण्ड के ग्राम कुसुमकसा कृषक भानूराम, ग्राम- कुसुमकसा, तहसील- डौण्डी, द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना मौसम खरीफ वर्ष 2020 का फसल बीमा दावा राशि नहीं मिलने की शिकायत की गई थी। इस संबंध में बी.के. मिश्रा अपर संचालक कृषि (बीमा) के अनुसार कृषकभानूराम हिडको संयुक्त खाता के हिस्सेदार हैं, उनके नाम से खरीफ साल 2020 में फसल बीमा नहीं हुआ है। (Rabi Fasal)

संयुक्त खातेदार के मुखिया संतोष कुमार हिडको के नाम पर खरीफ साल 2020 में धान असिंचित के लिए प्रीमियम राशि 1720.80 जमाकर 2.39 हेक्टेयर के लिए फसल धान (असिंचित) का बीमा कराया गया था। धान असिंचित फसल में वास्तविक उपज, निर्धारित उपज से अधिक होने के कारण कृषकों को दावा भुगतान की पात्रता नहीं बनती है। इसलिए उन्हें भुगतान नहीं किया गया है। खरीफ साल 2020 में ग्राम कुसुमकसा की फसलवार बीमित क्षेत्र फसल उत्पादन और दावा भुगतान की दी गई जानकारी के अनुसार ग्राम कुसुमकसा में धान सिंचित फसल में निर्धारित उपज 3782 किलोग्राम था। (Rabi Fasal)

वास्तविक उपज 3207.900 किलोग्राम, बीमित कृषक 3, बीमित रकबा 3.25 हेक्टेयर है, जिसमें धान सिंचित फसल में वास्तवित उपज, निर्धारित उपज से कम होने के कारण फसल बीमा की दावा राशि 22200.46 रूपए का भुगतान किया गया है। इसी तरह कुसुमकसा में धान असिंचित के लिए निर्धारित उपज 2574 किलोग्राम, वास्तविक उपज 3345.140 किलोग्राम, बीमित कृषक 280 और बीमित रकबा 406.02 हेक्टेयर है। धान असिंचित फसल में वास्तविक उपज, निर्धारित उपज से अधिक होने के कारण कृषकों को दावा भुगतान की पात्रता नहीं बनती है। (Rabi Fasal)

Related Articles

Back to top button