छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा विभाग को फिर मिला राष्ट्रीय स्तर का अवॉर्ड

Education Department Chhattisgarh: उच्च शिक्षा विभाग को छत्तीसगढ़ के ‘‘प्रोजेक्ट असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन‘‘ को देश की प्रतिष्ठित स्कॉच सिल्वर अवार्ड प्रदान किया गया है। विभाग को यह अवार्ड देश के कई बड़े और महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के साथ प्रतियोगिता करते हुए कई चरणों की प्रस्तुतिकरण, वोटिंग और उपलब्धियों के कारण प्रदान किया गया है। इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने विभाग के अधिकारियों को कर्मचारियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।

यह भी पढ़ें:- सख्त कानून के बाद भी कम नहीं हो रहे बाल विवाह के मामले, 3 दिन में रोकी गई 5 शादियां

उच्च शिक्षा के स्तर की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए नैक के द्वारा निर्धारित विभिन्न मापदण्डों के अनुरूप शैक्षणिक अधोसंरचना और अकादमिक स्तर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मिशन मोड पर नैक से संबद्धता प्राप्त करने का अभियान प्रारंभ किया गया है। कुल 211 अहर्ता प्राप्त शासकीय महाविद्यालयों में से 197 शासकीय महाविद्यालयों का नैक से मूल्यांकन कराकर छत्तीसगढ़ देश में सर्वाेच्च स्थान पर है। (Education Department Chhattisgarh)

सरकार के प्रयासों का ही नतीजा है कि कॉलेज में प्रवेश लेने वालों छात्रों की संख्या लगातार बढ़ रही है, जहां 2018-19 में करीब 2 लाख 26 हजार 373 छात्रों ने कॉलेज में प्रवेश लिया। वहीं यह संख्या साल 2022-23 में 48 प्रतिशत बढ़कर 3 लाख 35 हजार 139 हो गई है, जो कि 2018-19 की तुलना में एक लाख 8 हजार 766 ज्यादा है। कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बीते 4 साल में कुल 33 नवीन शासकीय और 76 अशासकीय महाविद्यालय की स्थापना की गई है।

उच्च शिक्षा में लड़कियों को प्रोत्साहन देने के लिए 26 कन्या महाविद्यालय का संचालन किया जा रहा है। अन्य महाविद्यालय में सह-अध्ययन की सुविधा उपलब्ध है। साल 2018-19 में जहां 91 हजार 982 छात्रों की तुलना में 1 लाख 34 हजार 391 छात्राओं ने कॉलेज में एडमिशन लिया। वहीं 2022-23 में यह बढ़कर छात्रों की संख्या 1 लाख 28 हजार 310 और छात्राओं की संख्या 2 लाख 06 हजार 829 हो गई है, जो की छात्रों की तुलना में छात्राओं का संख्या 61 प्रतिशत ज्यादा है। (Education Department Chhattisgarh)

Related Articles

Back to top button