छत्तीसगढ़: रजत बंसल को मनरेगा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार, नम्रता जैन बनीं सुकमा की CEO

CG IAS Transfer : छत्तीसगढ़ राज्य शासन ने वरिष्ठ अधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण प्रशासनिक बदलाव किए हैं। रजत बंसल, भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारी (बैच 2012), जो वर्तमान में वाणिज्यिक कर (जीएसटी) आयुक्त और प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अतिरिक्त प्रभार संचालक के पद पर कार्यरत हैं, को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ मनरेगा के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

यह भी पढ़े :- योग न केवल स्वस्थ जीवन के निर्माण के लिए, बल्कि स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए भी जरूरी : मुख्यमंत्री साय

इसके अलावा, कुलदीप शर्मा, IAS (बैच 2014), जो वर्तमान में प्रबंध संचालक, पाठ्य पुस्तक निगम और खाद्य एवं औषधी प्रशासन के नियंत्रक के अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं, को सहकारी संस्थाओं के रजिस्ट्रार का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है। (CG IAS Transfer)

नम्रता जैन, IAS (बैच 2019), जो राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रायपुर की मिशन संचालक हैं, को अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत, सुकमा के पद पर नियुक्त किया गया है। (CG IAS Transfer)

Back to top button
error: Content is protected !!