Major Road Accident: बारातियों की कार नहर में गिरी, तीन भाई-बहन की मौत, तीन की तलाश जारी

Major Road Accident: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा हादसा हो गया है। यहां एक ईको कार नहर में डूब जाने से तान लोगों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, ककोड़ के गांव शेरपुर से अलीगढ़ बरात में ईको कार से छह लोग जा रहे थे। जैसे ही कार कपना गांव स्थित नहर के पुल पर पहुंची तो जर्जर पुल से कार बेकाबू होकर गिर गई।

यह भी पढ़ें:- परिणाम की चिंता किए बिना अपना बेस्ट देना ही सफलता का मूलमंत्र: वित्त मंत्री ओपी चौधरी

हादसे में कार सवार छह लोग डूब गए। स्थानीय गोताखोर की मदद से रात को तीन लोगों के शव निकाले गए, तीन की तलाश की जा रही है।

ककोड़ इलाके के शेरपुर गांव निवासी रोबिन की रविवार को अलीगढ़ के पिसावा में शादी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए रोबिन का भतीजा मनीष (22) पुत्र देवीराम अपने परिवार के साथ ईको कार में जा रहा था। उसके साथ उसकी बहन कांता (24), अंजलि (20), बुआ का लड़का प्रशांत (18), भांजी (17) और कैलाश (42) थे। (Major Road Accident)

कार जहांगीरपुर की कपना नहर के पास पुल पर अनियंत्रित होकर नहर में नीचे गिर गई। स्थानीय गोताखोर ने तलाश शुरू कर दी। इसमें सोमवार सुबह तक मनीष, कांता और अंजलि के शव को बाहर निकाल लिए गए, और अन्य की तलाश की जा रही है। (Major Road Accident)

Related Articles

Back to top button