
Road Accident in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अलग-अलग जिले में हुए सड़क हादसे में फिर 8 लोगों की मौत हो गई है। ताजा मामला कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र का है, जहां जटगा चौकी के पास मुख्य मार्ग पर कार और बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें युवकों की मौत हो गई है। टक्कर से कार सवार को भी चोट आई है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं बाइक के भी परखच्चे उड़ गए। घटना जटगा चौकी के लहंगाबहरा गांव के पास की है। जानकारी के मुताबिक टक्कर लगते के बाद बाइक चला रहे युवक का सिर फट गया और पेट से अतड़ियां भी बाहर आ गई। मृतकों की पहचान आदित्य कुमार, अखिलेश्वर और सूरज कंवर के रूप में हुई है। बाइक सवार तीनों शराब के नशे में थे, जो बरबसपुर के निवासी थे। (Road Accident in Chhattisgarh)
यह भी पढ़ें:- ED की जांच ही बन गई है सजा: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
वहीं बस्तर जिले में तेज रफ्तार स्कोर्पियो खेत में पलट गई, जिसमें 2 दोस्तों की मौत हो गई। जबकि 2 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। वाहन में कुल 9 लोग सवार थे, जो होली खेलने के बाद नदी में नहाने जा रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हो गए। जानकारी के मुताबिक हादसा भानपुरी-लोहंडीगुड़ा मार्ग में घोटिया चौक के पास हुआ है। सभी 9 युवक एक ही इलाके के रहने वाले हैं और दोस्त हैं। वे होली के माहौल में रंगे हुए थे। मौज-मस्ती करते हुए होली खेलने के बाद स्कोर्पियो में सवार होकर नदी में नहाने जा रहे थे। गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी। (Road Accident in Chhattisgarh)
बीजेपी नेत्री की बेटी की मौत
इधर, दुर्ग जिले में भिलाई भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी की कार डिवाइडर से टकरा गई।
कार हवा में उछली और 5 बार पलटी, जिसमें सवार महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष स्वीटी कौशिक की बेटी ऋचा कौशिक की मौत हो गई है। उसकी तीन सहेलियों को इलाज फिलहाल जारी है। मामला दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है। ऋचा कौशिक होली के दिन अपने दोस्तों के साथ अंजोरा की तरफ जा रही थी। कार में 3 युवक भी सवार थे। सभी की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि चालक और उसके साथियों ने शराब पी थी। कार के पास से शराब की बोतलें मिली है। (Road Accident in Chhattisgarh)
जांजगीर-चांपा में एक युवक की मौत
जांजगीर-चांपा जिले में हुए सड़क हादसे में 21 साल के युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान धर्मेंद्र सूर्यवंशी के रूप में हुई है। घटना पेंड्री के पास नेशनल हाईवे 49 की हुई। दरअसल, धर्मेंद्र होली मनाने के लिए 14 मार्च को अपने गांव दर्री आया था, जो बालको में रहकर एक होटल में काम करता था। वह अपनी बहन के ससुराल गया था, जहां से वापसी के दौरान उसकी बाइक की कार से टक्कर हो गई। हादसे में धर्मेंद्र को सिर में गंभीर चोट लगी और उसका एक पैर कमर से टूट गया, जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। कार में दो लोग सवार थे, जिसमें चालक भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। (Road Accident in Chhattisgarh)
3 दिन में 20 से ज्यादा की मौत
धमतरी के नगरी में हुए सड़क हादसे में ASP शैलेन्द्र पांडेय के ड्राइवर बलराम ठाकुर की मौत हो गई है। दरअसल, ड्राइवर स्कार्पियो में सवार होकर तेज रफ्तार में नगरी से सांकरा की ओर किसी काम से जा रहा था, तभी रास्ते में ही अनियंत्रित होकर कार पलट गया और पेड़ से जा टकराया, जिससे कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई। बिलासपुर में होली के दिन रफ्तार का कहर देखने को मिला है। दरअसल, मस्तूरी-बिलासपुर रोड पर एक बेकाबू कार ने दो बाइकों को टक्कर मार दी, जिसमें तीन लोग घायल हो गए। वहीं एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। बता दें कि छत्तीसगढ़ में 3 दिन में अलग-अलग सड़क हादसों में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। (Road Accident in Chhattisgarh)