
Bhupesh Baghel on ED: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ED को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब तक ED का कोई नोटिस हम तक नहीं आया है, जिस दिन भी ED का नोटिस आएगा चैतन्य बघेल जरूर हाजिर होंगे। बघेल ने कहा कि ED साल 2021 से शराब घोटाले की केवल जांच ही कर रही है, आज तक फाइनल रिपोर्ट सबमिट नहीं कर पाई है।
यह भी पढ़ें:- असम में कांग्रेस सरकार के दौरान खाए थे डंडे… 7 दिनों तक खिलाया गया जेल का खाना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि अभी विधानसभा में एक सवाल के जवाब में राज्य सरकार इस प्रकार के किसी प्रकरण से ही इंकार कर रही है, एक तरफ ED कहती है शराब घोटाले का प्रकरण है और दूसरी ओर राज्य सरकार ऐसे किसी प्रकरण से इंकार करती है। ED का काम मीडिया हाइप करना है। नोट गिनने की मशीन, किसी ने नोट गिनते हुए दिखा दिया। ऐसे मीडिया हाइप क्रिएट करने का काम ED का है। ये सब बीजेपी का बदनाम करने का षड्यंत्र है। उन्होंने कहा कि यह सही है कि ED की जांच ही सजा बन गई है। अब तक सिर्फ जांच ही चल रही है। इसलिए जांच ही सजा है। (Bhupesh Baghel on ED)
CD कांड को लेकर भी बोल बघेल
उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इसे लेकर ED को लताड़ लगाई है। CD मामले में ऐसा ही हुआ। 7 साल केस चला, फिर डिस्चार्ज कर दिए। CD कांड को लेकर बघेल ने कहा कि मुझे बरी नहीं किया है, आरोपों से डिस्चार्ज किया है, इन दोनों में बहुत अंतर है। बरी तब किया जाता है जब न्यायालय सारे सबूतों को देख ले और आरोप मुक्त करे जबकि मेरे प्रकरण में न्यायालय को आरोप ही ट्रायल के योग्य नहीं लगा। मैंने तो विधानसभा में भी कहा यदि मामला नकली होलोग्राम का है तो क्या शराब फैक्ट्रियों से कोई वसूली की गई क्या ? कोई नोटिस दिया गया क्या ? (Bhupesh Baghel on ED)