महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के लोग हुए हादसे का शिकार, हेड कॉन्स्टेबल समेत 6 की मौत

Road Accident in Sonbhadra: महाकुंभ जा रहे छत्तीसगढ़ के लोग हादसे का शिकार हो गए हैं। दरअसल, UP के सोनभद्र में तेज रफ्तार कार और ट्रेलर की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। कार सवार सभी लोग संगम स्नान के लिए महाकुंभ जा रहे थे। इस बीच वाराणसी-शक्तिनगर स्टेट हाईवे-5A पर हाथीनाला थाना क्षेत्र के रानीताली इलाके में हादसे का शिकार हो गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उछलकर पास के एक मकान में जा घुसी। टक्कर के बाद ट्रेलर चाय पीने उतरे एक ट्रक ड्राइवर को रौंदता हुआ मकान से टकरा गया। हादसे में चालक समेत एक राहगीर की भी मौत हुई है।

यह भी पढ़ें:- छॉलीवुड फिल्म स्टार और BJP नेता राजेश अवस्थी का निधन, राजनीतिक और फिल्मी जगत में शोक की लहर

मृतकों की पहचान अंबिकापुर के रहने वाले प्रधान आरक्षक रवि मिश्रा (उम्र 45 साल) उनकी मां उषा मिश्रा, पत्नी प्रियंका मिश्रा (उम्र 38 साल), बेटे अथर्व मिश्रा, रामानुजगंज के रहने वाले ड्राइवर सनाउल्ला खलीफा (उम्र 40 साल) और UP के मदनपुरा में रहने वाले ट्रक चालक उमाशंकर पटेल (उम्र 40 साल) के रूप में हुई है। हालांकि एक राहगीर की पहचान नहीं हो पाई है। जानकारी के मुताबिक कार बलरामपुर की है। 2 लोगों की हालत गंभीर है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसा इतना भयावह था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही एसपी और डीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे, जिन्होंने स्थिति का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। (Road Accident in Sonbhadra)

मैनहोल में गिरने से 3 मजदूरों की मौत

इधर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में मैनहोल की सफाई के दौरान 3 मजदूरों की मौत हो गई। घटना रविवार को बंटाला इलाके में हुई है, जहां कॉम्प्लेक्स के मैनहोल की सफाई चल रही थी। अधिकारियों के मुताबिक 20 फिर गहरे मैनहोल की सफाई चल रही थी। इसी दौरान एक मजदूर उसमें गिरा, उसे बचाने में बाकी के दो और मजदूर गिर गए थे। फायर ब्रिगेड और डिजास्टर मैनजेमेंट की टीम ने तीनों शवों को निकाला। नगरीय प्रशासन मंत्री फिरहाद हकीम ने हादसे को लेकर दुख जताया है। साथ ही पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे का ऐलान किया है। (Road Accident in Sonbhadra)

Back to top button
error: Content is protected !!