Trending

सिर्फ इतने में मिल रहे 5 स्टार रेटिंग वाले सबसे सुरक्षित कारें, जानिए डिटेल्स

Safest Cars in India: अगर आप भी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए हैं। आज हम आपको सबसे सुरक्षित कारों को बारे में बताने वाले हैं, जिससे आपको कार खरीदने में आसानी होगी। आज कल नई कार खरीदते वक्त ग्राहक डिजाइन ही नहीं बल्कि सेफ्टी फीचर्स पर भी खास ध्यान देते हैं। ऐसे में आज हम 5 स्टार रेटिंग प्राप्त गाड़ियों की जानकारी देंगे। टाटा अल्ट्रोज कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3 स्टार रेटिंग मिली है। इस कार में कंपनी की तरफ से वॉइस अलर्ट, EBD के साथ ABS, डुअल फ्रंट एयरबैग, फॉग लैंप्स, कॉर्नर स्टैबलिटी कंट्रोल और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे।

यह भी पढ़ें:- मारुति सुजुकी की पॉपुलर हैचबैक CNG वर्जन लॉन्च, जानिए क्या है कीमत

टाटा अल्ट्रोज कार की कीमत 6 लाख 20 हजार रुपये से शुरू होती है। वहीं महिंद्रा एक्सयूवी 700 को Safer Choice Award मिला चुका है। चाइल्ड प्रोटेक्शन में इस कार को 4 स्टार रेटिंग मिली हुई है। इस कार में कंपनी की तरफ से 7 एयरबैग, एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम, ESP, ABS, इमरजेंसी ब्रैक, क्रूज कंट्रोल, स्मार्ट पॉयलट असिस्ट, बूस्टर हेडलाइट्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इस कार की कीमत 13 लाख 18 हजार से शुरू होती है। (Safest Cars in India)

वहीं टाटा नेक्सॉन को 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। बता दें कि Global NCAP कार क्रैश टेस्ट में इस कार ने 17 में से 16.6 स्कोर किया है। इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार तो वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में 3 स्टार रेटिंग प्राप्त की है। इस कार में ब्रैक डिस्क वाइपिंग, डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रैक, रिवर्स पार्किंग असिस्ट कैमरा और ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्कोडा कुशाक कार को Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। (Safest Cars in India)

स्कोडा कुशाक कार में डे टाइम रनिंग लाइट्स, वेंटिलेटेड लेदर फ्रंट सीट्स, 10 इंच इंफोटेंमेंट सिस्टम, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रिक सनरूफ, Android Auto के साथ Apple CarPlay जैसे फीचर्स भी देखने को मिलेंगे। टाटा पंच कार को एडल्ट प्रोटेक्शन में 5 स्टार मिली है। वहीं चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4 स्टार रेटिंग प्राप्त है। इस कार में डुअल फ्रंट एयरबैग, फ्रंट फॉग लैंप्स, ऑटोमैटिक हैडलैंप्स, रेन सेंसिंग वाइपर्स दिए गए हैं। सेफ्टी क्रैश टेस्ट में इस कार को 17 में से 16.45 प्वाइंट्स मिले हैं। इस कार की कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। (Safest Cars in India)

इधर, मारुति सुजुकी ने अपनी पॉपुलर हैचबैक ऑल्टो K10 का CNG वर्जन लॉन्च कर दिया है। फिलहाल इसे सिर्फ सिंगल VXi वैरिएंट में पेश किया गया है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 5.94 लाख रुपए है। ये अपने रेगुलर पेट्रोल मॉडल की तुलना में 94 हजार रुपए ज्यादा महंगा है। कंपनी का दावा है कि इसका माइलेज 33.85 किलोमीटर प्रति किलो है। वहीं ऑल्टो K10 पेट्रोल मैनुअल वेरिएंट 24.39 किमी/लीटर का माइलेज देता है। ऑल्टो K10 CNG में 1.0-लीटर डुअलजेट, डुअल VVT पेट्रोल इंजन को फैक्ट्री फिटेड CNG किट से जोड़ा गया है। ये कंपनी के CNG पोर्टफोलियो का 13वां मॉडल है। (Safest Cars in India)

Related Articles

Back to top button