Trending

पोस्ट ऑफिस के 4 स्कीम्स से आप भी हो सकते हैं मालामाल, पढ़ें पूरी खबर

Post Office FD: अगर आप भी FD यानी फिक्सड डिपॉजिट कराने की सोच रहे हैं। तो पोस्ट ऑफिस की 4 जबरदस्त स्कीम्स का फायदा उठाकर मालामाल हो सकते हैं। FD कराने के लिए पोस्ट ऑफिस के स्कीमों में निवेश करने का अच्छा मौका है। अच्छी सेविंग्स के लिए आप इन स्कीम्स में निवेश कर सकते हैं। अगर आप FD करने की सोच रहे हैं तो पोस्ट ऑफिस की 4 स्कीम्स में इन्वेस्ट कर करके अच्छा मुनाफा हासिल कर सकेंगे। इस लिस्ट में पब्लिक प्रोविडेंट फंड, रिकरिंग डिपॉजिट, नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट और टाइम डिपॉजिट स्कीम शामिल है।

यह भी पढ़ें:- Post Office Account: पोस्ट ऑफिस का नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट करेगा आपको मालामाल, जानिए कैसे

पब्लिक प्रोविडेंट फंड में आप सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए जमा कर सकते हैं। इसमें मंथली आप अधिकतम 12,500 रुपए जमा कर सकते हैं। इस स्कीम की मेच्योरिटी 15 साल की होती है, जिसे आप आगे 5-5 साल तक के लिए बढ़ा सकते हैं। इस स्कीम में इस समय 7.1 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिल रहा है। अगर आप हर साल 1.5 लाख रुपए लगाते हैं और 25 साल तक पैसा लगाते हैं तो आपका कुल निवेश 37 लाख 50 हजार रुपए का होगा। 25 साल बाद मेच्योरिटी पर रकम: 1.03 करोड़ रुपए हो जाएगी क्योंकि इसमें आपको कंपाउंडिंग ब्याज का भी लाभ मिलता है।

नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट में निवेश करने पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत एनएससी में हर साल 1.5 लाख रुपए तक का निवेश कर टैक्स छूट पा सकते हैं। इसमें मेच्योरिटी पीरियड पांच साल का होता है। इसमें सालाना 6.8 पीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। ब्याज दर की बात करें तो दूसरे स्मॉल सेविंग स्कीम में ब्याज दर की हर तिमाही समीक्षा की जाती है, लेकिन एनएससी में निवेश के समय ब्याज दर पूरे मेच्योरिटी पीरियड तक के लिए एक ही रहती है। (Post Office FD)

यह भी पढ़ें:- पोस्ट ऑफिस का स्मॉल सेविंग्स डिपॉजिट आपको करेगा मालामाल, जानिए कैसे

वहीं रिकरिंग डिपॉजिट में आप मंथली अधिकतम कितना भी रुपया जमा कर सकता हैं। इसमें कोई लिमिट तय नहीं है। अगर आप पीपीएफ के बराबर ही हर महीने 12 हजार 500 का लगाते हैं तो आपका बड़ा फंड बनकर तैयार हो सकता है। RD में आप कितने भी साल के लिए निवेश कर सकते हैं। इसमें 5.8 फीसदी सालाना कंपाउंडिंग ब्याज मिलता है। अगर आप अधिकतम सालाना जमा 1 हजार 50 हजार रुपए लगाते हैं तो कंपाउंडिंग ब्याज के हिसाब से 27 साल के बाद आपकी रकम करीब 99 लाख रुपए हो जाएगी। इसमें आपका कुल निवेश 40 लाख 50 हजार लाख रुपए का होगा। (Post Office FD)

टाइम डिपॉजिट यानी FD में जमा की अधिकतम लिमिट तय नहीं है। पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट के तहत 5 साल की जमा पर 6.7 फीसदी सालाना ब्याज मिलता है। अगर आप इस स्कीम में 15 लाख रुपए का निवेश करके अच्छी कमाई कर सकते हैं। क्योंकि इसमें 6.7 फीसदी सालाना ब्याज दर मिलती है तो आप 30 साल में करोड़पति बन सकते हैं। ये FD करने के लिए सबसे अच्छा मौका है। आप चाहे तो घर के दूसरे सदस्यों का FD कराकर उन्हें ये गिफ्ट कर सकते हैं। इससे उनकी आगे की जिंदगी भी अच्छी और सुरक्षित रहेगी। (Post Office FD)

पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम आपके लिए अच्छा ऑप्शन है, क्योंकि बैंक डिपॉजिट के मुकाबले पोस्ट ऑफिस की छोटी बचत योजनाएं ज्यादा तेजी से लोकप्रिय हो रही है। बीते 5 साल में स्मॉल सेविंग्स डिपॉजिट दोगुना हो गया है। जबकि बैंक डिपॉजिट डेढ़ गुना ही बढ़े। ज्यादा ब्याज दरें इसकी सबसे बड़ी वजह रही है। बैंक ऑफ बड़ौदा की रिपोर्ट के मुताबिक वित्त वर्ष 2016-17 में छोटी बचत जमा राशि और बैंक डिपॉजिट का अनुपात 4.4% था, जो 2021-22 में बढ़कर 5.8% हो गया। (Post Office FD)

Related Articles

Back to top button