सड़क दुर्घटना में BRS नेता और बेटे की मौत, कार का टायर फटने से हुआ हादसा

मेडक: भारत राष्ट्र समिति (BRS ) के नेता थौर्या नायक और उनके बेटे की शनिवार को नरसिंगी से चेगुंटा की यात्रा के दौरान एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है। यह हादसा नरसिंगी पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ है। पुलिस ने कहा, ‘थौर्या नायक और उनका बेटा अंकित, जब नरसिंगी गांव से चेगुंटा जा रहे थे, उसी दौरान उनकी कार का टायर फट गया। नियंत्रण खोने की वजह से कार डिवाइडर से टकराकर सड़क की विपरीत दिशा में चली गई, जहां एक लॉरी ने कार को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ विधानसभा ने विकास के अनेक सोपान गढ़े : CM भूपेश बघेल

पुलिस ने कहा, ‘दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। शवों को रामायणपेट सरकारी अस्पताल ले जाया गया है।’ पुलिस के मुताबिक, कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

घटनास्थल पर ही पिता-पुत्र ने तोड़ा दम

मिली जानकारी के मुताबिक, ये हादसा काफी भीषण था। जिसमें 45 साल के थौर्या नायक (BRS ) और उनके 19 साल के बेटे की मौत हो गई। थौर्या नायक नरसिंगी में बीआरएस के अध्यक्ष रह चुके थे। इसके अलावा वह अन्य पदों पर भी सेवाएं दे चुके थे।

हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि पुलिस को कार से शव निकालने के लिए उसे काटना पड़ा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। BRS 

Related Articles

Back to top button