महुआ पेड़ के नीचे केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों से खुलकर की चर्चा, पढ़ें पूरी खबर

Shah Set Up Chaupal: नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के गुंडम गांव में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने महुआ पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों से खुलकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर हमने नक्सलवाद को 31 मार्च 2026 तक खत्म करने का लक्ष्य रखा है, जिसका परिणाम है कि आज नक्सलवाद एक छोटे से दायरे में सिमट कर रह गया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी CM विजय शर्मा भी उपस्थित थे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि नक्सलियों के भय से ग्रामीणों को मुक्त कराने के लिए बस्तर के विभिन्न स्थानों में सुरक्षा कैंप स्थापित किए गए हैं।

यह भी पढ़ें:- VHP Balodabazar : रोहिंग्या और बाहरी व्यक्तियों की जांच-पड़ताल की मांग, विहिप ने सौंपा ज्ञापन

शाह ने कहा कि बस्तर अंचल में अमन और शांति का वातावरण स्थापित हो रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से ज्यादा से ज्यादा योजनाओं से जुड़ कर विकास की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की। गृहमंत्री शाह ने कहा कि बच्चों को स्कूल अवश्य भेंजे। शिक्षा से ही विभिन्न समस्याओं का समाधान निकलेगा। गृहमंत्री ने कहा कि गुंडम के नजदीक स्थापित कैंप में अस्पताल की सुविधा भी है, जहां निशुल्क इलाज के लिए ग्रामीण निःसंकोच होकर जाएं और झाड़-फूंक के भरोसे न रहें। उन्होंने ग्रामीणों को निशुल्क 35 किलो चांवल, महतारी वंदन योजना समेत विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने गांव में स्थित प्राथमिक शाला का अवलोकन कर बच्चों से पढ़ाई संबंधी जानकारी ली और नियमित स्कूल आने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। (Shah Set Up Chaupal)

 

वहीं उन्होंने महिलाओं को भी शिक्षा के लाभ से अवगत कराया। गृहमंत्री अमित शाह ने ग्रामीणों के लिए जन सुविधा शिविर लगाकर आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, आयुष्मान कार्ड समेत अन्य सभी आवश्यक दस्तावेज बनाने के निर्देश कलेक्टर को दिए। उन्होंने कहा शासन कि समस्त योजनाओं का लाभ लेने के लिए बैंक पासबुक अनिवार्य है, इसलिए सभी का बैंक पासबुक जरूरी है। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कहा कि एक साल के भीतर गांव में सड़क, बिजली, स्कूल,अस्पताल, पेयजल जैसी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। (Shah Set Up Chaupal)

Back to top button
error: Content is protected !!