VHP Balodabazar : विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल जिला बलौदाबाजार-भाटापारा के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपते हुए जिले में अवैध रूप से रह रहे बाहरी व्यक्तियों, जिनमें रोहिंग्या और बांग्लादेशी मुसलमान शामिल हो सकते हैं, की पहचान कर सख्त कार्यवाही की मांग की।
यह भी पढ़े :- केन्द्रीय गृहमंत्री शाह ने रायपुर में राज्य में वामपंथी उग्रवाद की स्थिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की
विहिप (VHP Balodabazar ) जिला अध्यक्ष अभिषेक तिवारी ने बताया कि जिले के मुख्यालय और आस-पास के गांवों, कस्बों और नगरों में बड़ी संख्या में बाहरी लोग किराये के मकानों में रह रहे हैं। ये लोग ठेले, गुमठी, फेरी के माध्यम से सामान बेचने और फैक्टरियों में मजदूरी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में जिले में नशे का कारोबार, चाकूबाजी, चोरी, हत्या, लूट, बलात्कार और नाबालिग बच्चियों के अपहरण जैसी घटनाओं में वृद्धि हुई है।
तिवारी ने आरोप लगाया कि जिले में जातीय और सांप्रदायिक हिंसा, हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों के अपमान, सतनामी समाज के जैतखाम को नुकसान, और प्रशासनिक कार्यालयों में आगजनी व तोड़फोड़ जैसी घटनाओं ने शांति व्यवस्था को प्रभावित किया है।
विहिप ने मांग की है कि जिले में अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों की पहचान की जाए और संदिग्ध पाए जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। विहिप ने यह भी कहा कि इससे पूर्व भी वे इस विषय पर शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधियों में विहिप जिला मंत्री राजेश केशरवानी, जिला सहसंयोजक विजय साहू, प्रखंड संयोजक विनय धीवर और द्वारिका साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
जिला प्रशासन पर जिम्मेदारी
ज्ञापन के जरिए विहिप (VHP Balodabazar ) ने प्रशासन को सचेत किया कि जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाए जाएं। विहिप ने भरोसा जताया कि उनकी इस मांग पर प्रशासन जल्द कार्रवाई करेगा।