Shiv Mahapuran katha : अमलेश्वर में शिवमहापुराण कथा: पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, ऐसे पहुंचे कथा स्थल

Shiv Mahapuran katha : दुर्ग के अमलेश्वर में होने वाले शिव महापुराण के लिए ट्रैफिक पुलिस ने नीक रूट मैप ज़ारी किया है। इस रूट मैप के ज़रिए रायपुर, दुर्ग समेत तमाम जिलों और शहरों से आने वाले श्रद्धालुओं को कथास्थल तक आसानी से पहुंचाने के लिए सुगम रास्ता तैयार किया गया है।

यह भी पढ़े :- CG ACCIDENT : मार्निंग वॉक कर रहे पति-पत्नी को ट्रैक्टर ने मारी ठोकर, मौके पर हुई मौत

गौरतलब है कि 26 मई 2024 से 02 जून 2024 तक अमलेश्वर जिला दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा  (Shiv Mahapuran katha) आयोजन होना प्रस्तावित है। कथा स्थल थाना अमलेश्वर के सामने मुख्य मार्ग से लगा हुआ है।

यह भी पढ़े :- निर्दलीय चुनाव लड़ने पर भाजपा ने पवन सिंह को पार्टी से निकाला, काराकाट सीट से लड़ रहे चुनाव

सामान्य दिनों में भी रायपुरा चौंक से महादेव घाट रोड में यातायात का अत्यधिक दबाव रहता है, अत: इस श्रद्धालुओं के सुगमता व व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर शहर की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग निर्धारित किया गया है।

01. अमलेश्वर कथा स्थल ↔️खुड़मुड़ा नदी पुल ↔️काठाडीह मार्ग ↔️भाठागांव चौक,रायपुर

02. अमलेश्वर कथा स्थल ↔️एम.टी.वर्कशॉप रोड ↔️ग्राम भोथली ↔️मगरघटा ↔️परसदा ↔️कुम्हारी चौक ↔️टाटीबंध, रायपुर

अपील:- श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु कथा स्थल अमलेश्वर आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गो का उपयोग करें। (Shiv Mahapuran katha)

Related Articles

Back to top button