लोकसभा चुनाव तारीखों के ऐलान से ठीक पहले बीजेपी को झटका, सांसद अजय प्रताप सिंह ने दिया इस्तीफा

Ajay Pratap Singh Resigns : मध्य प्रदेश में बीजेपी को लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है। भाजपा के राज्यसभा सदस्य अजय प्रताप सिंह ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि उनका पार्टी की कार्यप्रणाली पर से विश्वास उठ गया है। इसके अलावा भाजपा की करनी और कथनी में अंतर दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में 12 खाद्य अधिकारियों का ट्रांसफर, कैबिनेट मंत्री दयालदास बघेल को मिला ये प्रभार

अजय प्रताप सिंह ने सोशल मीडिया पर अपना इस्तीफा शेयर किया है। उन्होंने सभी संगठनों को समाज का प्रतिनिधित्व की भावना में विश्वास रखने की सलाह दी। अजय प्रताप सिंह ने कहा कि मैं व्यक्तिगत राजनीति में विश्वास नहीं करता हूं, लेकिन लोकतंत्र में सभी समाज का प्रतिनिधित्व की भावना में विश्वास रखता हूं। (Ajay Pratap Singh Resigns)

यह भी पढ़े :- Delhi Liquor Scam : अरविंद केजरीवाल को कोर्ट से मिली ज़मानत, ED के हाथ रह गए खाली

भाजपा ने सीधी में राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है, जिसके खिलाफ स्थानीय स्तर पर विरोध है। इससे पहले भी कई पुराने नेताओं से लेकर कार्यकर्ताओं तक प्रत्याशी का विरोध कर चुके हैं। (Ajay Pratap Singh Resigns)

Related Articles

Back to top button