अचानक परिवार को घर में मिला एक पेपर, 30 साल पहले खरीदे थे RIL के शेयर, आज कीमत 12 लाख से ज्‍यादा

Chandigarh man finds RIL shares : कहते हैं किस्‍मत कभी भी बदल सकती है. चंडीगढ़ के रहने वाले रतन ढिलन के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ है. घर की सफाई करते समय उन्‍हें कुछ पुराने पेपर मिले, जिसे उनके बाप-दादा ने खरीदा था. वैसे तो इन पेपर पर लिखी कीमत सिर्फ 300 रुपये थी, लेकिन आज इनकी वैल्‍यू 12 लाख रुपये से भी ज्‍यादा हो गई है. उन्‍होंने इसकी तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर डालीं तो नेटिजंस ने उन्‍हें ताबड़तोड़ सलाह देनी शुरू कर दी.

यह भी पढ़े :- होली त्योहार के बीच अलर्ट मोड पर खाद्य विभाग, होटलों, किराना दुकानों और ठेलों में छापेमारी

कार के शौकीन रतन जब घर की सफाई कर रहे थे तो उनके हाथ 1987 में खरीदे गए रिलायंस इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (RIL) के शेयर लग गए. वैसे तो यह पेपर के रूप में थे, लेकिन इनकी कीमत लगातार बढ़ती जा रही है. इस शेयर के असली खरीदार तो अब नहीं हैं, लेकिन उनके वारिस को इसका पूरा पैसा मिलेगा. रतन के पुरखों ने इस शेयर को 10 रुपये के भाव से खरीदा था. इस तरह कुल 30 शेयरों को करीब 300 रुपये में खरीदा गया था. रतन को शेयर बाजार की कोई जानकारी नहीं है. लिहाजा उन्‍होंने सोशल मीडिया पर इन शेयरों की तस्‍वीर डालकर पूछा कि क्‍या किया जाए.

इंटरनेट पर आई मीम्स की बाढ़

जैसे ही यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोगों ने मजेदार मीम्स और कमेंट्स करने शुरू कर दिए. कुछ लोगों ने इसे ‘खजाना मिलने’ से तुलना की, तो कुछ ने मजाक में कहा कि, काश, हमारे भी दादा-दादी ने ऐसे शेयर खरीद कर रखे होते. वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, अब मैं भी अपने पुराने दस्तावेज़ टटोलने जा रहा हूं, शायद मुझे भी कोई छिपा खजाना मिल जाए. वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, 37 साल पहले ₹1000 का निवेश आज करोड़ों में बदल सकता है, इसलिए निवेश की ताकत को कभी कम मत समझो.

कैसे वापस मिलेगा पैसा

रतन ने सोशल मीडिया पर पूछा कि उन्‍हें इन शेयरों का पैसा कैसे वापस मिलेगा. इस पर एक यूजर ने लिखा, आपको उन्हें ईमेल करना होगा, साथ में प्रूफ अटैच करना होगा और उनका एक प्रोसेस है जिससे ये आपके डिमैट खाते में क्रेडिट हो जाएंगे. आपको इन शेयरों को वेरिफिकेशन के लिए उनके ऑफिस ले जाना होगा और फिर वे इन्हें डिजिटल रूप से आपके डिमैट में क्रेडिट कर देंगे. इससे पहले आपको एक डिमैट खाता भी खोलना चाहिए, ताकि इन शेयरों को डिजिटल फॉम में बदलने के बाद कैश कराया जा सके. (Chandigarh man finds RIL shares)

जब्‍त तो नहीं हो गए शेयर

रतन के पोस्‍ट पर सरकार के निवेशक शिक्षा और संरक्षण कोष प्राधिकरण (IEPFA) ने भी जवाब दिया. उन्‍होंने कहा कि अगर उनके शेयर एक निश्चित समय तक बिना दावा किए रहे हैं, तो उन्हें IEPF में स्थानांतरित कर दिया गया होगा. प्राधिकरण ने कहा कि आप यह जांच सकते हैं कि क्या ऐसा हुआ है. इसके लिए प्राधिकरण की साइट पर लॉग इन करके नई सर्च सुविधा का उपयोग करना होगा. IEPFA ने उनके फोलियो और संपर्क नंबर मांगे. (Chandigarh man finds RIL shares)

Back to top button
error: Content is protected !!