दंतेवाड़ा मुठभेड़ में 5 लाख का इनामी नक्सली ढेर, कांकेर में हथियार बनाने वाली फैक्ट्री ध्वस्त

Naxalite Encounter in Dantewada: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के बारसूर थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें ACM रैंक के एक नक्सली को जवानों ने ढेर कर दिया है, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। मारे गए नक्सली की बॉडी भी रिकवर कर ली गई है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कौशलनार-मंगनार के जंगलों में हथियारों से लैस नक्सली मौजूद हैं, जिसके आधार पर DRG के जवानों को सर्चिंग के लिए भेजा गया, जहां पहले से घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी। इसी बीच जवानों ने भी मोर्चा संभाला और नक्सलियों का मुंहतोड़ जवाब दिया।

यह भी पढ़ें:- कूनो नेशनल पार्क में फिर एक चीते ने तोड़ा दम, अब तक 10 चीतों की मौत

दोनों तरफ से करीब 30 मिनट तक लगातार गोलीबारी हुई। हालांकि जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली घने जंगल की आड़ लेकर भाग निकले। मुठभेड़ के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक नक्सली का शव बरामद किया गया। दंतेवाड़ा के ASP आरके बर्मन ने बताया कि मारा गया नक्सली इंद्रावती एरिया कमेटी में एरिया कमेटी मेंबर (ACM) के पद पर सक्रिय था, जिस पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित था। इधर, कांकेर और नारायणपुर जिले की सीमा पर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जवानों को सर्चिंग के दौरान बम और हथियार बनाने की फैक्ट्री का पता चला था। इसके बाद वहां जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। (Naxalite Encounter in Dantewada)

मुठभेड़ के बाद जवानों ने फैक्ट्री को ध्वस्त कर दिया, जिस जगह पर मुठभेड़ हुई उस जगह पर नक्सलियों ने हथियार और मोर्टार बम बनाने की फैक्ट्री बना रखी थी। पुलिस ने मौके से कई मोर्टार और कई हथियार भी बरामद किए हैं। घटना की पुष्टि पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने की है। वहीं पखांजूर ASP प्रशांत शुक्ला ने बताया कि नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर BSF की टीम और नारायणपुर पुलिस की संयुक्त टीम निकली थी। बीजापुर में 12 जनवरी को एक मुठभेड़ में 1 लाख का इनामी नक्सली ढेर किया गया था। मारा गया नक्सली जन मिलिशिया कमांडर था। (Naxalite Encounter in Dantewada)

Related Articles

Back to top button