अमित शाह का पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर बड़ा हमला, कहा- पेट नहीं भरा भ्रष्टाचार करके, अब सांसद बनना चाहते हैं

Amit Shah in Khairagarh: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजनांदगांव के खैरागढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सोनिया, मनमोहन, राहुल, और भूपेश बघेल पर निशाना साधा। उन्होंने कहा आज अंबेडकर जयंती है, डॉ. साहब के दलित, पिछड़ा, आदिवासी, गरीबों के विकास में योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।

यह भी पढ़ें:- Lok Sabha Polls 2024: उनके दिल में आग, दिमाग में जलन भरी हुई- पीएम मोदी

भारतीय जनता पार्टी ने बाबा साहब के मार्गदर्शन पर ही आदिवासी बहन को राष्ट्रपति बनाया। कांग्रेस ने 75 साल राज किया, लेकिन उन्हें आदिवासी बहनों की याद नहीं आई। शाह ने कहा कांग्रेस आज के दिन भी झूठ बोलना नहीं छोड़ा। अभी-अभी कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ने कहा कि नरेन्द्र मोदी संविधान बदलना चाहते हैं, आरक्षण खत्म कर देंगे। मैं कहना चाहता हूं जब तक भाजपा की सरकार है, आरक्षण को कुछ होने नहीं देंगे। भाजपा न खत्म करेगी, और कांग्रेस करना चाहे तो नहीं करने देगी।

शाह ने कहा संतोष पांडे के सामने महादेव सट्टा के नाम से चर्चित भूपेश कका है। जिन्हें छत्तीसगढ़ की जनता ने करारी हार दी। छत्तीसगढ़ के इतिहास में आप लोगों ने भाजपा को सबसे बड़ी जीत दी, और हमने पूर्ण बहुमत के साथ आदिवासी को मुख्यमंत्री बनाया। शाह ने कहा क्या भूपेश कका इतना भ्रष्टाचार करके भी पेट नहीं भरा, और अभी भी सांसद बनना चाहते हो। उन्होंने मौजूद भीड़ से कहा भूपेश कका को विधानसभा से भी अधिक अंतर से हराइए। यहां संतोष पांडे के लिए कमल का बटन का दबाओगे, वह सीधे मोदी के अकाऊंट में जाएगा। (Amit Shah in Khairagarh)

अमित शाह ने दो बार में प्रधानमंत्री बने मोदी के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ के विकास में दिए गए केन्द्रीय मदद का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री बनाइए, हम छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से मुक्त कर देंगे। शाह ने बताया मोदी ने किसान कल्याण के लिए बहुत से काम किए हैं। राहुल बाबा की सरकार ने 2013-14 में 22 हजार करोड़ किसानों को दिए थे, मोदीजी ने 1.25 हजार करोड़ का बजट दिया है। भूपेश कका की सरकार ने राजनांदगांव का शक्कर कारखाना बंद कर दिया था, हम उसे फिर से चालू करेंगे। अटल और मोदी की सरकारों ने आदिवासी कल्याण को सबसे ऊपर रखा। हमने जनजातीय कल्याण मंत्रालय बनाकर आदिवासियों को सुरक्षा सम्मान, और समावेशी विकास से जोड़ा। गृहमंत्री ने कहा 10 वर्ष के सोनिया-मनमोहन की सरकार ने छत्तीसगढ़ को 77 हजार करोड़ दिया था, और इतने ही वर्षों में मोदीजी ने 3.20 लाख हजार करोड़ रूपए दिए। इसमें से 72 हजार करोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर, 25 हजार करोड़ रोड, 45 हजार करोड़ रेलवे, और 28 सौ करोड़ एयरपोर्ट विकास के लिए दिया है। शाह ने अपना संबोधन छत्तीसगढ़ की शक्तिपीठों और जैन संत विद्यासागर महाराज को प्रणाम करते हुए शुरू किया। (Amit Shah in Khairagarh)

Related Articles

Back to top button