रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को मारी टक्कर, हादसे में 6 लोगों की मौके पर मौत

Jaunpur Road Accident: उत्तरप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जौनपुर का है, जहां देर रात रोडवेज बस ने ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रैक्टर सवार 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 3 की हालत गंभीर है। दरअसल, ट्रैक्टर के पीछे ढलाई मशीन लगी थी। ट्रैक्टर और ढलाई मशीन पर 12 लोग थे। ट्रैक्टर जैसे ही हाईवे पर चढ़ा, बस ने उसे टक्कर मार दी। हादसा समाधगंज बाजार के नेशनल हाईवे-31 पर हुआ। मरने वाले सभी लोग अलिशापुर और आसपास के गांव के थे। टक्कर की तेज आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे, जिन्होंने पुलिस को सूचना दी और बचाव शुरू किया।

यह भी पढ़ें:- IND vs ENG : ऐ भाई हीरो नहीं बनने का, रोहित शर्मा ने लगाई सरफराज को फटकार, VIDEO में देखें

पुलिस की मदद सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने 6 मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। जबकि बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। हादसे में घायल मजदूर ने बताया कि सभी लोग तोहफापुर गांव से छत की ढलाई करके लौट रहे थे। पुरवा बाजार होते हुए ट्रैक्टर जैसे ही हाईवे पर चढ़ा वैसे ही प्रयागराज की तरफ से आ रही बस ने भयानक टक्कर मार दी। इसके बाद हमें कुछ पता ही नहीं चला। कौन सी बस ने धक्का मारा कुछ नहीं पता। हादसे के बाद होश ही नहीं रहा। हम तीन घायल लोगों को अस्पताल लाया गया। बाकि लोग कहां हैं मुझे नहीं पता। मुझे कब यहां लाया गया ये भी नहीं पता। (Jaunpur Road Accident)

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीसाहपुर गांव के पुन्नीलाल के बेटे नीरज सरोज (28), तेज बहादुर के बेटे राजेश सरोज (45), राजेश विश्वकर्मा के बेटे संग्राम विश्वकर्मा (25), चांई मुसहर (30), वीरपालपुर गांव के रमाशंकर के बेटे अतुल सरोज (30), बथुवार गांव के रामचंद्र बिंद के बेटे गोविंदा बिंद (30) के रूप में हुई है। वहीं अलीशाहपुर के मंगला प्रसाद प्रजापति के अरविंद प्रजापति (31), राम उजागर के बेटे पंकज सरोज (30) और देवरिया के माझा वीरसेन के राम केवल की बेटी सरोज भारती (36) घायल हैं। SP देहात शैलेंद्र सिंह ने बताया कि हादसा की सूचना के बाद मौके पर पुलिस की टीम और एम्बुलेंस पहुंची। घायलों में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृत मजदूरों के परिजनों को सूचना दी गई है। (Jaunpur Road Accident)

Related Articles

Back to top button