छत्तीसगढ़ में फिर होगी झमाझम बारिश, कई जिलों के लिए अलर्ट जारी

Chhattisgarh Rain Alert: छत्तीसगढ़ के मौसम में फिर बदलाव होने के आसार है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर और दक्षिण छत्तीसगढ़ में मानसून की गतिविधियां थमने के कारण मौसम साफ है, जिसकी वजह से मध्य छत्तीसगढ़ में हफ्तेभर से बारिश नहीं हुई है। इसलिए दिन का तापमान और उमस बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक कई जगहों पर 4 और जुलाई को हल्की से भारी बारिश होने की संभावना है।  

यह भी पढ़ें:- राज्य शासन द्वारा भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के नवीन पदस्थापना आदेश जारी, पढ़ें पूरी खबर

बस्तर और सरगुजा संभाग में दो दिनों पहले तक बारिश हुई, लेकिन मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश नहीं होने की वजह से नमी घट गई है और उमस बढ़ गई, लेकिन अब गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि एक मानसून द्रोणिका बनी है, जो बीकानेर, दौसा, ग्वालियर, सीधी होते हुए अंबिकापुर, बालासोर होते हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक गुजरेगी। इसके अलावा दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के केंद्रीय भाग में एक चक्रवात भी बन रहा है। इस वजह से बड़ी मात्रा में समुद्र से नमी आने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश के लगभग सभी संभाग में ज्यादातर जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश संभावना है। वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। (Chhattisgarh Rain Alert)

मौसम विभाग ने जशपुर, सरगुजा, कोरबा, बिलासपुर, रायगढ़ और जांजगीर-चांपा जिले के एक-दो स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही येलो अलर्ट भी जारी किया है। बारिश का ये दौर 5 जुलाई तक जारी रह सकता है। जशपुर जिले में 1 जून से अब तक 173.6 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जिले में बीते 10 सालों की तुलना में 3 जुलाई तक औसत बारिश 184.6 मिमी हुई है। बीते दिन जिले में 4.7 मिमी बारिश हुई थी। भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से अब तक तहसील जशपुर में 5.6 मिमी, मनोरा में 6.0 मिमी, कुनकुरी में 1.9 मिमी, दुलदुला में 25.0 मिमी, बगीचा में 3.5, पत्थलगांव में 0.3,मिमी बारिश हो चुकी है। सर्वाधिक बारिश दुलदुला तहसील में दर्ज की गई है। (Chhattisgarh Rain Alert)

Related Articles

Back to top button