लॉटरी लगने, ATM पिन बताने जैसे कॉल और मैसेज से रहें सावधान, जिले में लगेंगे अवेयरनेस कैंप

Fake Calls And Messages: आज के डिजिटल दौर में पूरा विश्व ग्लोबल विलेज के रूप में बदल गया है। इससे लोगों का दैनिक जीवन आसान तो हुआ है। इसके साथ ही डिजिटल फ्रॉड जैसे मामले भी बढ़ गए हैं। कोरिया जिले में लोगों को इस दिशा में जागरूक करने कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने नवीन पहल करते हुए लॉटरी लगने, OTP या ATM पिन बताने के नाम पर आने वाले कॉल और मैसेज जैसे डिजिटल फ्रॉड से बचने जिले में अवेयरनेस कैंप लगाने निर्देशित किया। कलेक्टर शर्मा की अध्यक्षता में समय सीमा की बैठक में उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए स्कूलों, आश्रम छात्रावासों, पंचायतों और ग्राम सभा के माध्यम से जानकारी लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों तक लोग इस तरह की धोखाधड़ी के प्रति जागरूक हो सकें।

यह भी पढ़ें:- इस एयरलाइन ने 80 पायलटों को छुट्टी पर भेजा, जानिए क्या होगा आप पर असर

बता दें कि किसी अन्य व्यक्ति को OTP या एप्लिकेशन से जुड़ा पासकोड न दें। OTP या पासकोड देने से कॉल करने वाले व्यक्ति को आर्थिक लेनदेन करने के लिए आपके फ़ोन-डिवाइस से जुड़ी सभी अनुमति मिल जाती है। ऐसी झूठी कॉल्स या मैसेज से सावधान रहें और साइबर धोखाधड़ी से ख़ुद को सुरक्षित रखें। कलेक्टर शर्मा ने उपसंचालक कृषि को जिले में शेष किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड बनाने निर्देशित किया। उन्होंने रोस्टर तैयार कर कैंप करने और किसानों को इसके लाभ के प्रति जागरूक करने को कहा। उन्होंने कहा कि हर सप्ताह केसीसी की समीक्षा भी को जाएगी। (Fake Calls And Messages)

कृषि क्षेत्र में कैबिनेट बैठक में लिए गए निर्णयों पर चर्चा करते हुए कहा कि मत्स्य, उद्यानिकी और पशुधन विभाग को ऋण की पात्रता का प्रावधान किया गया है। जिले में इसे क्रियान्वित करते हुए किसानों को लाभ मिलना सुनिश्चित करें। कैबिनेट बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक किसानों के सहकारी ऋणों पर ब्याज अनुदान नियम में संशोधन प्रारूप का अनुमोदन किया गया। जिसके अनुसार उद्यानिकी कार्यों, मत्स्य पालन और गौपालन के लिए लघु और सीमांत किसानों को 3 लाख रुपए तक का अल्प कालीन ऋण बिना ब्याज के मिलेगा। । (Fake Calls And Messages)

स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने पर कलेक्टर ने की चर्चा

कलेक्टर शर्मा ने स्वास्थ्य केंद्रों में बढ़ते OPD संख्या पर चर्चा करते हुए कहा कि किसी क्षेत्र या ग्राम में मौसमी बुखार जैसे मामले अधिक मिलने पर वहां मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक या विशेष कैम्प के जरिए स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाई जा सकती हैं। उन्होंने स्वास्थ्य एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में निर्देशित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान देवगुड़ियों के संरक्षण के निर्देश दिए गए। बैठक में कलेक्टर ने इस दिशा में काम शुरू करने सहायक आयुक्त को निर्देशित किया और नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट भी प्रस्तुत करने कहा। । (Fake Calls And Messages)

इसी तरह कलेक्टर ने धान खरीदी के संबंध में तैयारियां शुरू करने, राजस्व प्रकरणों के समयसीमा में निराकरण, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, गोधन न्याय योजना पर विस्तार से चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत कुणाल दुदावत, अपर कलेक्टर भगवान सिंह उइके, राजस्व और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। । (Fake Calls And Messages)

Related Articles

Back to top button