Election 2023: बीजेपी को एक और झटका, पूर्व विधायक ने थामा कांग्रेस का दामन

Election 2023 : प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ नेताओं के दलबदल का सिलसिला तेज हो गया है। इसमें नया नाम जुड़ा है भाजपा के पूर्व विधायक गिरिजाशंकर शर्मा का, जिन्होंने रविवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया। वह रविवार दोपहर अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय पहुंचे थे। यहां पर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।

यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में भाजपा की परिवर्तन यात्रा 12 से, गृहमंत्री अमित शाह दिखाएंगे हरी झंडी

गौरतलब है कि नर्मदापुरम की राजनीति (Election 2023) में खासा दखल रखने वाले गिरिजाशंकर शर्मा दो बार विधायक रह चुके हैं। वह नर्मदापुरम के मौजूदा विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीतासरन शर्मा के बड़े भाई हैं। वह दो बार नगर पालिका अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्होंने कुछ दिन पूर्व ही भाजपा से इस्तीफा दे दिया था।

यह भी पढ़े : G20 Summit UPDATES: महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजघाट पहुंचे वर्ल्ड लीडर्स

टीकमगढ़ में भी भाजपा को झटका

नर्मदापुरम के साथ-साथ टीकमगढ़ में भी भाजपा को झटका लगा है। टीकमगढ़ जिला पंचायत उपाध्यक्ष व बीजेपी नेता श्याम रत्न भक्ति तिवारी और जिला पंचायत सदस्य मोहिनी तिवारी ने भी कांग्रेस का हाथ थाम लिया। (Election 2023)

Related Articles

Back to top button