प्राचीन श्रीराम मंदिर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व

कुरूद : नगर के प्राचीन श्रीराम मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtmi ) का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें समाज के सभी वर्गों ने भाग लेकर मध्य रात्रि को सोहर गीत में झुमते नाचते हुए श्री कृष्ण का जन्मोत्सव का आनंद उठाया।

गुरुवार को प्राचीन श्रीराम मंदिर को जन्माष्टमी (Janmashtmi ) मनाने भव्य तरीके से सजाया गया था। सुबह हुई विशेष पूजाअर्चना के बाद दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। शाम को हुमन चन्द्राकर एण्ड पार्टी द्वारा रामायण पाठ का कार्यक्रम हुआ। बाल-गोपाल नृत्य में आसपास के छोटे बच्चे कृष्ण की वेशभूषा में शामिल हुए।

यह भी पढ़े :- AP Police to Pawan Kalyan Arrest : चंद्रबाबू नायडू से मिलने जा रहे पवन कल्याण को पुलिस ने हिरासत में लिया

पारम्परिक परिधानों में सजे धजे यादव समाज ने नाच गाकर कृष्ण जन्माष्टमी (Janmashtmi ) की खुशियां मनाई। रात्रि में प्रसिद्ध भजन गायक संतोष साहू एवं उनकी टीम द्वारा भजन गायन प्रस्तुत गया। वृन्दावन से आये भगवताचार्य अतुल कृष्ण महराज ने मंदिर में छाया उत्सव देख आनंदित भाव से बताया कि कुरुद में मथुरा का नजारा देखने को मिल रहा है, यह मेरा सौभाग्य है कि सत्रहवीं शताब्दी की इस मंदिर में विराजमान भगवान के चरणों में शीश नवाने का अवसर मिला।

उन्होंने कहा कि सनातन धर्म सदियों से था, है और रहेगा हमें बस इसके अस्तित्व को स्वीकारना है। मंदिर परिसर में बनी खूबसूरत पुष्प वाटिका एवं साधु संतों के लिए बनी कुटिया के प्राकृतिक मनोहारी दृश्य से प्रभावित मथुरा के कथाकार ने कहा कि जीवन उत्सव मन के भीतर ही होता है, उसे जगाने में वातावरण और उत्सव का माहौल सहायक सिद्ध होता है। मध्य रात्रि को महाआरती के पश्चात सोहर गीत गाकर कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। सभी को पंजरी और पंचामृत प्रसादी का वितरण किया गया।

मंदिर के महंत अखिलेश वैष्णव ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि धर्म, परंपरा, संस्कृति का वाहक हैं, सभी वर्गों से आग्रह है कि वे अपनी समाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन कर इस अविरल धारा को प्रवाहित रखें। इस मौके पर महावीर गुप्ता,यशवंत अग्रवाल सुभाष अग्रवाल, रज्जन ठाकुर , कैलाश शुक्ला, महावीर गुप्ता, दीपक महावर, संतोष, सौरभ, बनवारी लाल महावर, राजेंद्र गुप्ता, रघुनंदन साहू, शिवप्रताप ठाकुर, भानु चंद्राकर, खिलेंद्र चंद्राकर, मोहेंद्र चंद्राकर, प्रशांत शुक्ला, कार्तिक साहू, रमेश पांडे, मनोज सिन्हा, कुलेश्वर सिन्हा, चंदन साहू, देव साहू, मनोज केला, बालकिशन केला, सन्नी शर्मा, खिलेश देवांगन, हरीश देवांगन, गणेश देवांगन, नंद आमदे, करण नाग, मनोज सिन्हा, जितेंद्र साहू, प्रदीप साहू, राजेंद्र गुप्ता, राजा शुक्ला, शेखर चंद्राकर, हेमंत सोनी, होरी यादव, हेमंत, किशोर, राजा, पवन, पंकज, दुर्गेश यादव, विक्की ध्रुव, किशोर साहू आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button